scriptकमीशन घोटाले की अंतिम जांच रिपोर्ट में कुछ और सबूत हो सकते हैं शामिल : परमेश्वर ने दिए संकेत | Some more evidence may be included in the commission's final report: Parmeshwar | Patrika News
बैंगलोर

कमीशन घोटाले की अंतिम जांच रिपोर्ट में कुछ और सबूत हो सकते हैं शामिल : परमेश्वर ने दिए संकेत

परमेश्वर ने कहा है कि अभी तो केवल अंतरिम रिपोर्ट आई है, अंतिम रिपोर्ट में कुछ और सबूत शामिल किए जा सकते हैं। कांग्रेस ने भाजपा के शासनकाल में कराए गए सिविल कामों में ठेकेदारों से 40 प्रतिशत कमीशन वसूले जाने के आरोप लगाए गए थे।

बैंगलोरApr 03, 2025 / 09:53 pm

Sanjay Kumar Kareer

parameshwara
बेंगलूरु. 40 प्रतिशत कमीशन घोटाले में जांच आयोग की रिपोर्ट में कमीशन के कोई सबूत न मिलने की चर्चाओं के बीच गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा है कि अभी तो केवल अंतरिम रिपोर्ट आई है, अंतिम रिपोर्ट में कुछ और सबूत शामिल किए जा सकते हैं। कांग्रेस ने भाजपा के शासनकाल में कराए गए सिविल कामों में ठेकेदारों से 40 प्रतिशत कमीशन वसूले जाने के आरोप लगाए गए थे।
मामले की जांच कर रहे एक सदस्यीय जांच आयोग ने इस मामले में 20 हजार पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को सौंपी है। जिसके बाद इस तरह की खबरें आ रही थीं कि जस्टिस एचएन नागमोहन दास जांच आयोग को कमीशन से संबंधित कोई भी सबूत नहीं मिले हैं।
गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने दावा किया कि यह रिपोर्ट अंतरिम है जो अब तक मिले प्रमाणों पर आधारित है। अंतिम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है जिसमें कुछ और सबूत शामिल किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा, वर्तमान रिपोर्ट में निष्कर्ष अब तक उपलब्ध साक्ष्यों पर आधारित हैं; अंतिम रिपोर्ट में उनके द्वारा एकत्र किए गए किसी भी अतिरिक्त साक्ष्य को शामिल किया जाएगा। यह केवल एक अंतरिम रिपोर्ट है। 40 प्रतिशत कमीशन के आरोप 26 जुलाई, 2019 और 31 मार्च, 2023 के बीच किए गए कार्यों से संबंधित हैं, जब राज्य में भाजपा सत्ता में थी।
हालांकि आयोग ने कथित तौर पर इस अवधि के दौरान किए गए कार्यों में कई प्रक्रियात्मक खामियां पाई हैं, लेकिन ऐसा कोई निर्णायक सबूत नहीं है जो साबित करे कि मंत्रियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कमीशन के रूप में निविदा की लागत का 40 प्रतिशत मांगा। ‘
40 प्रतिशत कमीशन’ के आरोप ने राज्य की राजनीति को हिलाकर रख दिया था और 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा से सत्ता छीनने की कांग्रेस की सफल कोशिश के लिए यह एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बन गया था।

Hindi News / Bangalore / कमीशन घोटाले की अंतिम जांच रिपोर्ट में कुछ और सबूत हो सकते हैं शामिल : परमेश्वर ने दिए संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो