तीर्थयात्रा से लौटे यात्रियों को किया सम्मानित
बेंगलूरु . प्रयागराज के महाकुंभ से लौटे राजस्थानी प्रवासी तीर्थयात्रा संघ के सदस्यों का मत्तिकेरे के मुत्यालम नगर में आयोजित समारोह में स्वागत और सम्मान किया गया। समारोह के आयोजक केराराम ने बताया कि 24 राजस्थानी प्रवासी यात्रियों का संघ 4 फरवरी को प्रयागराज के महाकुंभ के लिए रवाना हुआ था । इस दौरान तीर्थ […]
बेंगलूरु . प्रयागराज के महाकुंभ से लौटे राजस्थानी प्रवासी तीर्थयात्रा संघ के सदस्यों का मत्तिकेरे के मुत्यालम नगर में आयोजित समारोह में स्वागत और सम्मान किया गया। समारोह के आयोजक केराराम ने बताया कि 24 राजस्थानी प्रवासी यात्रियों का संघ 4 फरवरी को प्रयागराज के महाकुंभ के लिए रवाना हुआ था । इस दौरान तीर्थ यात्रियों ने प्रयागराज के अलावा काशी, मथुरा, वृंदावन अयोध्या, गोकुल, चित्रकूट समेत अन्य तीर्थों की यात्रा की है। इस मौके पर संघ के विरमराम, शंकरलाल, मदन पटेल, कालूराम, सरदार पटेल, मोहिनी देवी आदि मौजूद थे।
Hindi News / Bangalore / तीर्थयात्रा से लौटे यात्रियों को किया सम्मानित