scriptसुरों का कमाल दिखाने वाले विजेता हुए सम्मानित | Patrika News
बैंगलोर

सुरों का कमाल दिखाने वाले विजेता हुए सम्मानित

मैसूरु जीतो महिला विंग की ओर से आयोजित टैलेंट हंट ग्रेंड फाइनल द सिंगिंग शो-डाउन कार्यक्रम में 8 से 50 वर्ष के प्रतिभागियों ने हिंदी फिल्मों के मधुर गीतों को प्रस्तुत कर अपने सुरों का कमाल दिखाया। प्रतियोगिता के 8 से 14 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर लिशिता जैन रहीं जबकि 15 से 25 […]

बैंगलोरFeb 06, 2025 / 07:51 pm

Bandana Kumari

मैसूरु

जीतो महिला विंग की ओर से आयोजित टैलेंट हंट ग्रेंड फाइनल द सिंगिंग शो-डाउन कार्यक्रम में 8 से 50 वर्ष के प्रतिभागियों ने हिंदी फिल्मों के मधुर गीतों को प्रस्तुत कर अपने सुरों का कमाल दिखाया। प्रतियोगिता के 8 से 14 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर लिशिता जैन रहीं जबकि 15 से 25 आयु वर्ग के प्रथम स्थान पर टिया जैन ने बाजी मारी। वहीं, 25 से 50 आयु वर्ग के प्रथम स्थान पर जसदीप संघवी रहे। विजेताओं को नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रयोजक बीमाल जैन परिवार रहे।

प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया

केकेजी जोन संयोजिका पिंकी जैन ने मंगलाचरण तथा अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लेडीज विंग की अध्यक्ष मोना भटेवरा ने स्वागत किया। जीतो मैसूरु चैप्टर के अध्यक्ष विनोद बाकलीवाल ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की संयोजिका योगिता जैन व सहसंयोजिका पिंकी जैन रहीं।इस मौके पर मैसूरु जीतो चैप्टर के मुख्य सचिव गौतम सालेचा, उपाध्यक्ष भैरूलाल पितलिया, कोषाध्यक्ष नेमीचंद श्रीमाल, श्रमण आरोग्यम मैसूरु के संयोजक राजन बाघमार, प्रेम पारलेचा, जेबीएन संयोजक महावीर गादिया, यूथ विंग अध्यक्ष सिद्धार्थ कटारिया, केकेजी जोन मैसूरु के संयोजक चंद्रगुप्त कटारिया, अपेक्स चेयरमैन यशमा जैन, कीर्ति जैन, अपेक्स हाउस होल्ड संयोजिका बिंदु जैन, अपेक्स मैट्रिमोनी सचिव कविता जैन, सुनीत जैन, मैसूरु लेडीज विंग उपाध्यक्ष सपना गांधी, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी कोठारी, सहकोषाध्यक्ष सीमा, सहसचिव साधना श्रीश्रीमाल आदि मौजूद थेl लेडीज विंग सचिव राजनी डागलिया ने आभार जताया। संचालन हर्ष नागपाल ने किया।

Hindi News / Bangalore / सुरों का कमाल दिखाने वाले विजेता हुए सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो