प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया
केकेजी जोन संयोजिका पिंकी जैन ने मंगलाचरण तथा अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लेडीज विंग की अध्यक्ष मोना भटेवरा ने स्वागत किया। जीतो मैसूरु चैप्टर के अध्यक्ष विनोद बाकलीवाल ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की संयोजिका योगिता जैन व सहसंयोजिका पिंकी जैन रहीं।इस मौके पर मैसूरु जीतो चैप्टर के मुख्य सचिव गौतम सालेचा, उपाध्यक्ष भैरूलाल पितलिया, कोषाध्यक्ष नेमीचंद श्रीमाल, श्रमण आरोग्यम मैसूरु के संयोजक राजन बाघमार, प्रेम पारलेचा, जेबीएन संयोजक महावीर गादिया, यूथ विंग अध्यक्ष सिद्धार्थ कटारिया, केकेजी जोन मैसूरु के संयोजक चंद्रगुप्त कटारिया, अपेक्स चेयरमैन यशमा जैन, कीर्ति जैन, अपेक्स हाउस होल्ड संयोजिका बिंदु जैन, अपेक्स मैट्रिमोनी सचिव कविता जैन, सुनीत जैन, मैसूरु लेडीज विंग उपाध्यक्ष सपना गांधी, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी कोठारी, सहकोषाध्यक्ष सीमा, सहसचिव साधना श्रीश्रीमाल आदि मौजूद थेl लेडीज विंग सचिव राजनी डागलिया ने आभार जताया। संचालन हर्ष नागपाल ने किया।