scriptBanswara : मोहर्रम जुलूस में गाजा के समर्थन में प्रदर्शन की कोशिश, पुलिस चेती, उतरवाई टी-शर्ट्स | Banswara Muharram Procession Gaza Support Demonstrate Attempt Police Alerted T-shirts Removed | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara : मोहर्रम जुलूस में गाजा के समर्थन में प्रदर्शन की कोशिश, पुलिस चेती, उतरवाई टी-शर्ट्स

Muharram Procession in Banswara : बांसवाड़ा शहर में रविवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान इजराइल-इरान के अंतरराष्ट्रीय तनाव पर कुछ युवाओं ने गाजा का समर्थन जताने का प्रयास किया। जानें फिर क्या हुआ।

बांसवाड़ाJul 07, 2025 / 08:10 am

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara Muharram Procession Gaza Support Demonstrate Attempt Police Alerted T-shirts Removed

बांसवाड़ा शहर में रविवार को हैरतअंगेज करतब दिखाते युवा। फोटो पत्रिका

Muharram Procession in Banswara : बांसवाड़ा शहर में रविवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान इजराइल-इरान के अंतरराष्ट्रीय तनाव पर कुछ युवाओं ने गाजा का समर्थन जताने का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वाकया अपराह्न करीब तीन बजे सामने आया, जबकि जुलूस भीतरी शहर के आजाद चौक पहुंचा। यहां कुछ युवा गाजा लिखे टी-शर्ट पहने दिखाई दिए। पुलिसकर्मी सक्रिय हुए उन्होंने युवकों को जुलूस से परे किया और हाथोंहाथ उनके टी-शर्ट उतरवाए और युवाओं को जाने दिया गया।

ऐहतियातन कार्रवाई की गई

कोतवाली सीआई देवीलाल ने बताया कि दूसरे देशों के मामले को लेकर जन साधारण का कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद इसके, पांच-सात युवाओं ने गाजा टी-शर्ट पहनकर समर्थक होने का प्रदर्शन किया। मौके के अनुसार ऐहतियातन कार्रवाई की गई।

कई अकीदतमंदों ने रोजा रखा

रविवार को यौमे आशुरा के मौके पर ताजियों का पारंपरिक जुलूस जौहर की नमाज के बाद निकाला गया। रविवार शाम को करबला में ताजियों को ठंडा किया गया। कई अकीदतमंदों ने इस अवसर पर रोजा रखा।

Hindi News / Banswara / Banswara : मोहर्रम जुलूस में गाजा के समर्थन में प्रदर्शन की कोशिश, पुलिस चेती, उतरवाई टी-शर्ट्स

ट्रेंडिंग वीडियो