लंगड़ाता-लंगड़ाता जंगल में भाग गया आरोपी
घटना के दिन शिक्षिका बस स्टैंड पर बैठी थी और उसी ने महिपाल को अपनी लोकेशन बताई थी। महिपाल मौके पर पहुंचा। इसके बाद उसने लीला का बैग उठाया और लीला को कार में बैठने के लिए कहा। महिला ने इनकार कर दिया। बैग को कार में रखा और शिक्षिका से बहस की। फिर वहां से चला गया। करीब 5-6 मिनट बाद वापस तलवार लेकर आया और भरपूर वार कर दिया। महिला को तलवार से वार करने के दौरान उसके खुद के हाथ में भी चोट लगी। खून निकलने लगा। वह कार लेकर भागा, कुछ ही दूरी पर बाइक से एक्सीडेंट हो गया। कार का पहिया निकला तो लंगड़ाता-लंगड़ाता जंगल में भाग गया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जंगल में उसकी किसी ने खाने-पीने के लिए मदद की, बाकी भूख-प्यास की वजह से वह टूट चुका होता। वारदात के वक्त उसने शराब पी रखी थी।प्रेमिका के घर नहीं जाता था
पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों के बीच प्रगाढ़ प्रेम संबंध थे। दोनों की मोबाइल पर हुई चैट की हिस्ट्री भी पुलिस ने रिकॉर्ड पर ली है। मृतका के भाई और महिपाल के बीच बनती नहीं थी, इसलिए वह शिक्षिका के घर नहीं जाता था।मां को दी धमकी, फिर मिली सुरक्षा
जानकारी मिली कि आरोपी ने प्रेमिका की हत्या से पहले वीडियो बनाए, जो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में महिपाल ने प्रेमिका के अलावा मां को भी जान से मारने की धमकी दी थी। ऐसे में पुलिस ने उसकी मां की सुरक्षा पर भी नजर रखना शुरू कर दी है।बतौर चालक लोग करते थे भरोसा
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अच्छा ड्राइवर है। कई बार उसके उपलब्ध होने पर ही गाड़ी किराए पर लिया करते थे। कई बार उसके पास एडवांस बुकिंग तक रहती थी। महिपाल और उसके पिता दोनों ही ड्राइविंग के पेशे से जुड़े हैं।टीम लगी हुई हैं, जल्द होगी गिरफ्तारी
जिस समय आरोपी ने घटना को अंजाम दिया, उसके एक-दो मिनट पहले या बाद मोबाइल बंद कर लिया था। इसके बाद ऑन ही नहीं हुआ है। टीम जांच व तलाश कर रही है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।हर्षवर्धन अग्रवाला, पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ा