scriptBoard Exam 2025: बाराबंकी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025: डीएम ने दिए सख्त निर्देश | Board Exam 2025: बाराबंकी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025: डीएम ने दिए सख्त निर्देश | Patrika News
बाराबंकी

Board Exam 2025: बाराबंकी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025: डीएम ने दिए सख्त निर्देश

Board Exam Updates: बाराबंकी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त और शुचितापूर्ण बनाने के लिए डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, छात्रों की जांच व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिससे परीक्षा निष्पक्षता से संपन्न हो सके।

बाराबंकीFeb 19, 2025 / 07:09 am

Ritesh Singh

परीक्षा केंद्रों पर होगी सख्त निगरानी, नकल पर रहेगा विशेष नियंत्रण

परीक्षा केंद्रों पर होगी सख्त निगरानी, नकल पर रहेगा विशेष नियंत्रण

UP Board Student Safety: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में लोक सभागार बाराबंकी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक

बैठक को दो पालियों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रशासनिक और शैक्षिक अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक भी मौजूद रहे। पहली पाली की बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर चिकित्साधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता नगरपालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक प्रबंधक रोडवेज, उपनियंत्रक संकलन केंद्र समेत जोन 1, 2 और 4 के अंतर्गत आने वाले 56 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, और जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 22 फरवरी तक बंद रहेंगे,ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं 

दूसरी पाली में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, अपर जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक प्रबंधक रोडवेज सहित जोन 3, 5, 6 और 7 के अंतर्गत आने वाले 50 परीक्षा केंद्रों के अधिकारी उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक अपर शिक्षा अधिकारी जीवेंद्र सिंह भी बैठक में मौजूद रहे।

परीक्षा संचालन के लिए सख्त दिशा-निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान शुचिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद 21 बिंदुओं की चेकलिस्ट के अनुसार भौतिक सत्यापन करेंगे और किसी भी विसंगति की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को देंगे।
छात्रों की तलाशी और परिवहन सुविधा को लेकर प्रशासन सतर्क
1. परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित:राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक उप शिक्षा निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ, श्री जीवेंद्र सिंह ऐरी ने परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। परीक्षा तिथियों के अलावा जिन दिनों परीक्षा नहीं होगी, उन दिनों सुरक्षा बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
2. परीक्षा केंद्रों के बाहर सख्त निगरानी:पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ इकट्ठा न होने दी जाए। केंद्रों के पास फोटोस्टेट दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा अवधि में माइक और लाउडस्पीकर का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
3. छात्र-छात्राओं की तलाशी व्यवस्था:छात्रों की तलाशी मुख्य द्वार पर होगी और छात्राओं की तलाशी के लिए अलग से कक्ष निर्धारित किए जाएंगे। परीक्षार्थियों के सामान जमा करने के लिए टोकन प्रणाली अपनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

 मुख्य सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों की समीक्षा की, दिए कड़े निर्देश

परीक्षा में परिवहन और स्वास्थ्य सुविधाएं

1. परिवहन विभाग की भूमिका:परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराए जाएं।
2. स्वास्थ्य सुविधाएं और आपातकालीन सेवाएं:स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि पीएचसी, सीएचसी और 108 एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखा जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

केंद्र व्यवस्थापकों को विशेष अधिकार

अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी परीक्षा प्रशासन इंद्रसेन ने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक को मजिस्ट्रेट के समान अधिकार दिए गए हैं। किसी भी विशेष परिस्थिति में वे इनका उपयोग कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़े अधिकारी परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले केंद्र पर उपस्थित होंगे।
यह भी पढ़ें

करोड़ों के गबन के आरोपी डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार का नया कारनामा, सरकारी आवास खाली करने से किया इनकार

सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

परीक्षा केंद्रों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार की है। जिलाधिकारी ने परीक्षा के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

प्रशासन का संदेश

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना न केवल प्रशासन की जिम्मेदारी है, बल्कि इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। नकलविहीन परीक्षा से ही योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

Hindi News / Barabanki / Board Exam 2025: बाराबंकी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025: डीएम ने दिए सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो