scriptचलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरी 14 साल की बच्ची, चिप्स लेने गई थी बाहर, देवदूत बनकर GRP जवान ने ऐसे बचाई जान | 14 Year Girl Stuck Between Train And Platform GRP Jawans Saved Her Life While Boarding In Speeding Train | Patrika News
बारां

चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरी 14 साल की बच्ची, चिप्स लेने गई थी बाहर, देवदूत बनकर GRP जवान ने ऐसे बचाई जान

Girl Stuck Between Train And Platform: बीना निवासी 14 वर्षीय बालिका अपनी मां और भाईयों के साथ बीना से इस ट्रेन में बैठी जो राजस्थान के बारां स्टेशन जा रही थी।

बारांMar 29, 2025 / 01:17 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में 14 वर्षीय बालिका गिर गई और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसी। गनीमत रही कि बालिका के गिरते ही कुछ दूरी पर मौजूद जीआरपी आरक्षक गोविंदसिंह चौहान ने दौड़कर बालिका को बाहर निकाला। इससे जान बच गई।
घटना मध्यप्रदेश के अशोकनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर दोपहर करीब 12:50 बजे बीना-कोटा मेमू ट्रेन की है। बीना निवासी 14 वर्षीय बालिका अपनी मां और भाईयों के साथ बीना से इस ट्रेन में बैठी जो राजस्थान के बारां स्टेशन जा रही थी।
यह भी पढ़ें

Jaipur: 10 लाख लेकर बनी दुल्हन, अब तलाक के लिए 25 लाख की मांग, लेकिन पति के पास था खतरनाक मास्टरप्लान, बुरी फंसी

अशोकनगर स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो बालिका प्लेटफॉर्म पर स्थित स्टॉल से नाश्ते का सामान खरीदने चली गई और लौटी तब तक ट्रेन चलने लगी थी और ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी। फिर भी बालिका चलती ट्रेन में चढ़ने लगी और गिरकर प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच में फंस गई। उसी समय जीआरपी आरक्षक ने दौड़कर उसे बचा लिया। बाद में करीब 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।

Hindi News / Baran / चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरी 14 साल की बच्ची, चिप्स लेने गई थी बाहर, देवदूत बनकर GRP जवान ने ऐसे बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो