हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ आंधी भी चल सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हीट वेव्स से राहत रहेगी और मौसम साफ रहेगा। अगले पांच दिनों तक मौसम में राहत रहेगी। जयपुर मौसम केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किए हैं, उनके अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे नीचे ही बना रहने की उम्मीद है। मंगलवार को तापमान में कुछ तेजी आ सकती है।
इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों तथा मार्ग पर नगर परिषद ने चार स्थानों पर ग्रीष्मकालीन अस्थाई बसेरों की शुरुआत की है। नगर परिषद के अधिशासी अभियन्ता भुवनेश मीना ने बताया कि शहर में तेज गर्मी के दौरान राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए शहर के चारमूर्ति चौराहा, दीनदयाल पार्क, अम्बेडकर सर्किल तथा अस्पताल के सामने चार स्थानों पर ग्रीष्मकालीन अस्थाई बसेरों की शुरुआत की है। जहां पर आम राहगीरों को छाया तथा शुद्ध व शीतल पानी की व्यवस्था की गई है।