प्रदेश में बारां तीसरा, उप जिला अस्पताल में अटरू रहा अव्वल
विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में प्रदेश स्तरीय समारोह हुआ। प्रदेश में जिला स्तर पर बारां को तृतीय स्थान, उप जिला अस्पताल स्तर में अटरू प्रथम रहा


कलक्टर और सीएमएचओ जयपुर में सम्मानित बारां. जनसंख्या स्थायित्व में बारां जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। इसी तरह उपजिला अस्पतालों में अटरू अव्वल रहा। विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को जयपुर में एक समारोह में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र ङ्क्षसह खींवसर, प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने जिला कलक्टर रोहिताश्व तोमर, सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना को सम्मानित किया। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. सीताराम वर्मा ने भी सम्मान प्राप्त किया। सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि जनसंख्या स्थायित्व में बेहतर काम करते हुए बारां जिला प्रदेश के जिलों में तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं उप जिला अस्पतालों की श्रेणी में उपजिला अस्पताल अटरू प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है। जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में प्रदेश स्तरीय समारोह हुआ। प्रदेश में जिला स्तर पर बारां को तृतीय स्थान, उप जिला अस्पताल स्तर में अटरू प्रथम रहा है। वहीं पंचायत समिति छीपाबड़ौद, सीएचसी केलवाड़ा, पीएचसी पाली, ग्राम पंचायत पानी, बिजौरा, कुंडी, थामली, पचपड़ा, पीथपुर, ख्यावदा, ङ्क्षहगोनिया, खुशियारा को समारोह में सम्मानित किया गया।
Hindi News / Baran / प्रदेश में बारां तीसरा, उप जिला अस्पताल में अटरू रहा अव्वल