scriptपीपल्दा, रामनगर की 200 बीघा चरागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण | Encroachment removed from 200 bigha grazing land of Pipalda, Ramnagar | Patrika News
बारां

पीपल्दा, रामनगर की 200 बीघा चरागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

दो दर्जन अतिक्रमियों के कब्जे वाली 200 बीघा चरागाह जमीन पर हो रहे पत्थर के कोट को दो जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया।

बारांApr 22, 2025 / 12:06 pm

mukesh gour

दो दर्जन अतिक्रमियों के कब्जे वाली 200 बीघा चरागाह जमीन पर हो रहे पत्थर के कोट को दो जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया।

दो दर्जन अतिक्रमियों के कब्जे वाली 200 बीघा चरागाह जमीन पर हो रहे पत्थर के कोट को दो जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया।

प्रशासन का चला पीला पंजा, जमीन को कब्जे से मुक्त कराया

भंवरगढ़. क्षेत्र की पंचायत घट्टी के पीपल्दा, रामनगर गांव के समीप स्थित चारागाह भूमि पर लंबे समय बाद प्रशासन का अतिक्रमण पर सोमवार को पीला पंजा चला। इस दौरान क्षेत्र की घट्टी ग्राम पंचायत के पीपल्दा, रामनगर गांव की लगभग 200 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार अभय राज ङ्क्षसह के निर्देशन में रेलावन नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान गांव सहित अन्य गांवों के दो दर्जन अतिक्रमियों के कब्जे वाली 200 बीघा चरागाह जमीन पर हो रहे पत्थर के कोट को दो जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया।
ग्रामीणों ने की थी कब्जे की शिकायत

नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज ने बताया कि दोनों गांव के ग्रामीणों ने यहां चरागाह व वनभूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन को अवगत कराया था। पूर्व में भी गत वर्ष इस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, अतिक्रमी वापस आ जमे थे। सोमवार को तहसीलदार अभय राज के निर्देश पर दो जेसीबी मशीन से ग्राम पंचायत प्रशासन की मौजूदगी में लगभग 200 बीघा से भी अधिक जमीन पर हो रही पत्थर की चारदीवार को धराशायी किया गया। पत्थर कोट की नीलामी के निर्देश ग्राम पंचायत प्रशासन को दिए गए हैं। इसकी नीलामी पंचायत समिति किशनगंज द्वारा की जाएगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अभय राज ङ्क्षसह ने भी मौके पर पहुंच जायजा लिया इस दौरान कानूनगो प्रवीण कुमार राठौर, सुभाष विजय, हल्का पटवारी रवीना सहरिया, पूनम सहरिया, प्रशासक सरपंच राजाराम अहेड़ी, ग्राम विकास अधिकारी राम लाल सहरिया सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
पीपल्दा, रामनगर, गांव की चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को गत वर्ष भी तहसील प्रशासन ने हटवाया था। ङ्क्षकतु अतिकर्मियों ने वापस अतिक्रमण कर लिया था। सोमवार को अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया है। साथ ही इसकी पुनरावृति न हो, इसके लिए ग्राम पंचायत प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए हैं। अगर इसकी पुनरावृत्ति होती है तो संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा।
अभयराज, तहसीलदार, किशनगंज

Hindi News / Baran / पीपल्दा, रामनगर की 200 बीघा चरागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो