scriptGold-Silver Price: सोना-चांदी के भावों ने देश में किया रिकॉर्ड कायम, इतने पहुंचे दाम | Gold-Silver Price Today Record On Precious Metals Gold 87 Thousand Tola Silver Reached 97 Thousand kg Market Today Rates | Patrika News
बारां

Gold-Silver Price: सोना-चांदी के भावों ने देश में किया रिकॉर्ड कायम, इतने पहुंचे दाम

कुछ दिन पहले जैसे-तैसे बाजार चल निकला था। थोड़ी ग्राहकी भी परवान पर आई थी, लेकिन अचानक बढ़ते भावो में ग्राहक की को पूरी तरह रोक दिया।

बारांFeb 06, 2025 / 11:06 am

Akshita Deora

डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमतों के कारण सोना और चांदी के भाव में देश में अपना एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है। जिसके कारण सोने के भाव 87 हजार प्रति 10 ग्राम तो चांदी 97 हजार प्रति किलो के आसमान छू गए है। इसका सीधा असर बाजार पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
सर्राफा व्यापारी ललित मोहन खंडेलवाल पवन कुमार बंसल राजेंद्र कुमार मंगल अनुराग जैन विनोद कुमार गर्ग अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि आने वाले शादी ब्याह के लिए 80 हजार प्रति 10 ग्राम के भाव में सोने के जेवर बना कर देने की बुकिंग कर रखी है। अब इतने महंगे भाव में उनका जेवर तैयार कर कर ग्राहकों को देना पड़ेगा। जो सीधे-सीधे उनके लिए घाटे का सौदा है।
यह भी पढ़ें

दूसरे XEN की ID से कर दिया 1.20 करोड़ का भुगतान, महकमे में मचा हड़कंप, आनन-फानन में जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, जांच शुरू

व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियां भी देश में सोने चांदी के बढ़ते भाव के लिए जिम्मेदारी कहीं जा सकती है। संभावना है कि सोना एक लाख रुपया तोला तथा चांदी सवा लाख रुपया बिक सकती है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: कोटा से होगी सीधी उज्जैन की कनेक्टिविटी, मेट्रो जैसी मिलेगी सुविधाएं, चलेगी नमो भारत एक्सप्रेस रैपिड ट्रेन!

कुछ दिन पहले जैसे-तैसे बाजार चल निकला था। थोड़ी ग्राहकी भी परवान पर आई थी, लेकिन अचानक बढ़ते भावो में ग्राहक की को पूरी तरह रोक दिया। अब तो बाहर के व्यापारियों का चुकावडा भी स्थानीय व्यापारियों को महंगे भाव पर करने को मजबूर होना पड़ेगा।

Hindi News / Baran / Gold-Silver Price: सोना-चांदी के भावों ने देश में किया रिकॉर्ड कायम, इतने पहुंचे दाम

ट्रेंडिंग वीडियो