script7 लोगों पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत, सेवानिवृत फौजी का अंतिम संस्कार करने के बाद अलाव ताप रहे थे रिश्तेदार | High Speed Car Runs Over 7 people 1 dead Villagers Protest On Baran-Jhalawar Mega Highway | Patrika News
बारां

7 लोगों पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत, सेवानिवृत फौजी का अंतिम संस्कार करने के बाद अलाव ताप रहे थे रिश्तेदार

बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी, सहायता राशि व घायलों को पांच-पांच लाख की सहायता देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

बारांFeb 08, 2025 / 01:01 pm

Akshita Deora

बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर गुरुवार रात बपावर खुर्द गांव में अलाव जलाकर ताप रहे सात लोगों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। घटना में एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई तथा छह जने गंभीर घायल हो गए। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को मेगा हाइवे पर विरोध-प्रदर्शन किया।
बपावर थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को बपावर खुर्द गांव निवासी सेवानिवृत फौजी सीताराम मीणा का निधन हो गया था। जिसका अंतिम संस्कार करने के बाद रात को कुछ लोग मृतक के मकान के सामने अलाव जलाकर बैठे थे। करीब साढ़े 10 बजे खानपुर की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने अलाव ताप रहे लोगों को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें

हाइवे पर 40 सवारियों से भरी स्लीपर बस और ट्रक की भयानक भिड़ंत, 1 की मौत, केबिन में फंस गए ड्राइवर, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री

टक्कर लगने से बपावर खुर्द गांव निवासी हंसराज मीणा, शिवराज मीणा, रामावतार मीणा, मनोज कुमार मीणा, मलखान मीणा, उदल कुमार मीणा व अमित कुमार मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची बपावर पुलिस व ग्रामीणों ने सभी घायलों को निजी वाहनों से बारां चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान शिवराज मीणा की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। घायलों को वाहन से चिकित्सालय पहुंचाने में मुकुट मीणा, कपिल मारन व विशाल मीणा की और से काफी मदद की गई।
यह भी पढ़ें

शादी के बाद पत्नी के थे अवैध संबंध, पति बन रहा था रास्ते का कांटा फिर उस रात पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी हत्या

मेगा हाइवे पर दोनों और वाहनों की कतारे लगी

ग्रामीणों की और से शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ बजे तक बारां-झालावाड़ मेगा हाइवे पर मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी, सहायता राशि व घायलों को पांच-पांच लाख की सहायता देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सांगोद उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा व बपावर थाना प्रभारी अभय सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की और से ग्रामीणों से लगातार समझाइश की गई। करीब डेढ बजे उचित मांगों का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म किया। प्रदर्शन के दौरान मेगा हाइवे पर दोनों और वाहनों की कतारे लग गई।

Hindi News / Baran / 7 लोगों पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत, सेवानिवृत फौजी का अंतिम संस्कार करने के बाद अलाव ताप रहे थे रिश्तेदार

ट्रेंडिंग वीडियो