scriptMandi News: देर रात मंडी में हो गया बवाल, आक्रोशित किसानों ने गेट उखाड़कर अंदर घुसाई ट्रॉलियां | Late Night Uproar In Baran Mandi Farmers Pulled Down Gate and Enter Trolly Police Force Manage | Patrika News
बारां

Mandi News: देर रात मंडी में हो गया बवाल, आक्रोशित किसानों ने गेट उखाड़कर अंदर घुसाई ट्रॉलियां

Ruckus In Baran Mandi: मंडी परिसर में डंप माल का उठाव नहीं होने तथा एक दिन पूर्व ही करीब 50 हजार कट्टे गेहूं के ढेरिया लग जाने से मंडी के हालात बिगड़ गए। ऐसे में किसानों को प्रवेश नहीं दिया जा सका।

बारांApr 05, 2025 / 09:54 am

Akshita Deora

Baran Mandi News: बारां की कृषि मंडी में गेहूं की बंपर आवक के चलते रात में किसानों ने मंडी में प्रवेश को लेकर बवाल पैदा कर दिया। मंडी का गेट तोड़ दिया बाद में सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने किसानों से समझाया इस कर मामला शांत किया।
कृषि मंडी में शनिवार को गेहूं की नीलामी होनी है। रात को 10:00 बजे गेहूं से भरी ट्रैक्टर तालियां को प्रवेश देना था। लेकिन मंडी परिसर में डंप माल का उठाव नहीं होने तथा एक दिन पूर्व ही करीब 50 हजार कट्टे गेहूं के ढेरिया लग जाने से मंडी के हालात बिगड़ गए। ऐसे में किसानों को प्रवेश नहीं दिया जा सका। इसके चलते आक्रोशित किसानों ने मंडी के पिछले गेट को उखाड़ दिया तथा करीब 40-50 ट्रोलिया अंदर घुस गई। ऐसे हालात में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला।
यह भी पढ़ें

Kota Mandi Bhav : धान तेज, सोयाबीन, सरसों मंदा

वहीं सूचना पर किशनगंज क्षेत्र के विधायक ललित मीणा भी मौके पर पहुंचे, ललित मीणा ने मंडी प्रशासन से कहा कि जब आपको यह आशंका थी की मंडी में डंप माल का उठाव नहीं हो पाएगा तो दिन में ही सूचना प्रेषित करनी थी तो अधिक किसान यहां तक नहीं पहुंचते।
बिगड़े हालातो में यह तय किया गया कि अब गेहूं से भरी ट्रैक्टर तालियां को शनिवार दोपहर 1:00 बजे बाद मंडी में प्रवेश दिया जा सकेगा। तब तक ट्रकों से माल का उठाव तेजी के साथ किया जा रहा है। वही किसानों ने कहा कि यहां पर न तो खाना है ना पानी है। इस पर मंडी प्रशासन ने किसानों के लिए पूरी सब्जी के पैकेट वितरित करवाए है।
ट्रैक्टर तालियां के हालात ऐसे की मंडी के पिछले गेट से ट्रैक्टर तालियां की भरमार मांगरोल रोड बाईपास तक भरी हुई, वहीं दूसरी ओर नलका तिराया से आगे सहकार भवन तक कतारे लगी हुई है। वही फोरलेन हाईवे पर टोल प्लाजा के यहां ही ट्रैक्टर ट्रालियो को रोक लिया गया है ताकि शहर में जाम के हालात न बने।

Hindi News / Baran / Mandi News: देर रात मंडी में हो गया बवाल, आक्रोशित किसानों ने गेट उखाड़कर अंदर घुसाई ट्रॉलियां

ट्रेंडिंग वीडियो