कॉलेज के नर्सिंग ट्यूटर अरविन्द आर्य, विरेन्द्र यादव, वंदना पांचाल, हरिओम कच्छावा, रेखा स्वामी नर्सिंग तथा हीरा नामा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए पीएमओ को लिखे पत्र में बताया कि शिक्षण कार्य बाधित कर उक्त फेकल्टी ट्यूटर मिनी सचिवालय कुछ विद्यार्थियों को साथ लेकर पहुंचे। बुधवार को कॉलेज के आधा दर्जन ट्यूटर एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को लेकर प्रिंसीपल की शिकायत कलक्टर से करने पहुंचे थे। इस मामले की न तो कॉलेज प्रशासन, न ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जानकारी दी गई। प्रिंसीपल ने बताया कि पूर्व में कॉलेज के ट्यूटर मनमर्जी से आते जाते थे तथा हाजरी लगाते थे। गत चार पांच दिनों से मशीन से हाजरी शुरु कर दी तो उससे ट्यूटर में असंतोष गहरा गया। उनपर अर्नगल आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। मेघवाल ने बताया कि कॉलेज में करीब 180 विद्यार्थी अध्ययनरत हंै।
पताडऩा का आरोप विद्यार्थियों, ट्यूटर ने कलक्टर के नाम दिए ज्ञापन में प्रिंसीपल संतोष मेघवाल पर मनमानी एवं प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए बेमतलब परेशान करने की बात लिखी। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य का पति कॉलेज आकर काम में हस्तक्षेप करते हैं, छात्रों को परेशान किया जाता है।