scriptप्रबंधन पर मनमानी का आरोप, कॉलेज बोला-आधा दर्जन पर हो कार्रवाई | Management accused of arbitrariness, college said- action should be taken against half a dozen | Patrika News
बारां

प्रबंधन पर मनमानी का आरोप, कॉलेज बोला-आधा दर्जन पर हो कार्रवाई

अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा

बारांApr 04, 2025 / 11:53 am

mukesh gour

अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा

अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा

बारां. नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसीपल ने कॉलेज के आधा दर्जन नर्सिंग ट्यूटर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है।

प्रिंसीपल संतोष मेघवाल ने बताया कि 2 अप्रेल को दोपहर 1 बजे करीब कॉलेज की फेकल्टी स्टाफ बिना अनुमति के स्वयं ही मूवमेन्ट रजिस्टर में पीएमओ ऑफिस जाने की एन्ट्री दर्ज कर कॉलेज से चले गए। जबकि कॉलेज का समय प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक का है। पहले ही फेकल्टी को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडऩे को पाबंद किया जा चुका था। इससे शिक्षण प्रभावित हुआ।
कॉलेज के नर्सिंग ट्यूटर अरविन्द आर्य, विरेन्द्र यादव, वंदना पांचाल, हरिओम कच्छावा, रेखा स्वामी नर्सिंग तथा हीरा नामा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए पीएमओ को लिखे पत्र में बताया कि शिक्षण कार्य बाधित कर उक्त फेकल्टी ट्यूटर मिनी सचिवालय कुछ विद्यार्थियों को साथ लेकर पहुंचे। बुधवार को कॉलेज के आधा दर्जन ट्यूटर एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को लेकर प्रिंसीपल की शिकायत कलक्टर से करने पहुंचे थे। इस मामले की न तो कॉलेज प्रशासन, न ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जानकारी दी गई। प्रिंसीपल ने बताया कि पूर्व में कॉलेज के ट्यूटर मनमर्जी से आते जाते थे तथा हाजरी लगाते थे। गत चार पांच दिनों से मशीन से हाजरी शुरु कर दी तो उससे ट्यूटर में असंतोष गहरा गया। उनपर अर्नगल आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। मेघवाल ने बताया कि कॉलेज में करीब 180 विद्यार्थी अध्ययनरत हंै।
पताडऩा का आरोप

विद्यार्थियों, ट्यूटर ने कलक्टर के नाम दिए ज्ञापन में प्रिंसीपल संतोष मेघवाल पर मनमानी एवं प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए बेमतलब परेशान करने की बात लिखी। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य का पति कॉलेज आकर काम में हस्तक्षेप करते हैं, छात्रों को परेशान किया जाता है।

Hindi News / Baran / प्रबंधन पर मनमानी का आरोप, कॉलेज बोला-आधा दर्जन पर हो कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो