गुर्जर सम्राट मिहिर भोज क्रिकेट प्रतियोगिता बड़ोदिया के आयोजक कमेटी सदस्य शिवराज, रविन्द्र , चिंटू, सोनू, कौशल, रायसिंह, रामदयाल, आदि ने मोठपुर थाने में एक गांव के 11 नामजद लोगों समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया कि प्रतियोगिता का मैच 26 दिसंबर से शुरू हुआ था।
सोमवार को इसका क्वार्टर फाइनल कनोटिया, चौथया-मायथा एवं नयागांव के बीच था। इसमें नयागांव की टीम हार गई। इस पर आयोजन कमेटी को धमकाया गया। मोठपुर थानाधिकारी मांगीलाल सुमन ने बताया कि मौके पर हेड कांस्टेबल को रवाना किया था। नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट मिली है। इसकी जांच कर जल्द ही दोषी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।