Mandi Update : बारां धानमंडी में करीब चार लाख कट्टे गेहूं की आवक, बना नया रिकार्ड
Baran Dhan Mandi Update : बारां धानमंडी में शनिवार को हुई गेहूं की जबर्दस्त आवक ने सीजन का नया रिकॉर्ड बनाया। 1 अप्रैल को गेहूं के अलावा सभी अन्य कृषि जिंसों की नीलामी होगी।
Baran Dhan Mandi Update : बारां धानमंडी में शनिवार को हुई गेहूं की जबर्दस्त आवक ने सीजन का नया रिकॉर्ड बनाया। इस दिन धानमंडी में करीब चार लाख कट्टे गेहूं पहुंचा। व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि एकांतरे व्यवस्था के अनुरूप शनिवार को केवल गेहूं की नीलामी हुई। बाकी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रही। सर्वाधिक आवक होने के बावजूद भी प्रत्येक ढेरी पर नीलामी हुई।
गेहूं के भाव 2400/-रुपए क्विंटल से लेकर 2700/-रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। मंडी में रिकॉर्डतोड़ गेहूं की आवक होने एवं माल का उठाव नहीं होने के कारण सोमवार को धान मंडी में सभी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रहेगी। धान मंडी में किसानों की ट्रॉलियों का प्रवेश भी बंद रहेगा। क्योंकि मंडी में आवक बढ़ने से मंडी छोटी पड़ने लगी हैं। इसलिए मंडी विस्तार की अति आवश्यकता है। 31 मार्च को किसानों की ट्रॉलियों का मंडी में प्रवेश रात्रि 10 बजे से अगले दिन सुबह 9 बजे तक दिया जाएगा।
एक को होगी सभी जिंसों की नीलामी
पहली अप्रैल मंगलवार को गेहूं के अलावा सभी अन्य कृषि जिंसों की नीलामी होगी। नए वित्तीय वर्ष में गणेशजी की पूजा के पश्चात सर्वप्रथम धनिया की नीलामी से मंडी का शुभारम्भ किया जाएगा। बुधवार को केवल गेहूं की नीलामी होगी। अन्य जिंसों की नीलामी बंद रहेगी। किसानों से निवेदन है कि धान मंडी में व्यवस्था के अनुरूप ही माल लेकर आएं। जिस दिन जिस कृषि जिसों की नीलामी हो, वही मंडी में विक्रय के लिए लेकर आएं।