scriptBaran Accident: महाकुंभ से लौट रहे साधुओं की 2 बार पलटी कार, डिवाइडर से टकराई | Rajasthan Road Accident Of Sadhu Car Overturned While Returning From Mahakumbh | Patrika News
बारां

Baran Accident: महाकुंभ से लौट रहे साधुओं की 2 बार पलटी कार, डिवाइडर से टकराई

Baran News: साधु प्रयागराज कुंभ से स्नान कर उज्जैन जा रहे थे, कस्बे के निकट टायर फट जाने से कार दो बार पलट खा गई और डिवाइडर पर जा टकराई।

बारांFeb 06, 2025 / 10:11 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: बारां के देवरी कस्बे क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक मंगलवार देर शाम साधुओं की बोलोरो कार का पिछला टायर फट जाने से कार में बैठे साधु संत बाल बाल बचे। हालांकि कार में बैठे तीन साथी साधु घायल हो गए। घायलो को पुलिस ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार किया।
कस्बाथाना पुलिस को शा-म को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एचपी पेट्रोल पंप के पास कार पलटने की सूचना थाना प्रभारी योगेश शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को देवरी अस्पताल में लाकर उपचार कराया। ये साधु प्रयागराज कुंभ से स्नान कर उज्जैन जा रहे थे, कस्बे के निकट टायर फट जाने से कार दो बार पलट खा गई और डिवाइडर पर जा टकराई।
यह भी पढ़ें

Kota News: ट्रेन से कटने पर लोको पायलट की मौत, सिर धड़ से हुआ अलग, ID से हुई शिनाख्त

जिसमें अमृत पुरी पुत्र नरेंद्र उम्र 42 वर्ष निवासी आगर , गंगाधर त्यागी पुत्र जानकी दास उम्र 60 वर्ष निवासी आगर , शिव नारायण पुरी पुत्र नरेंद्र पूरी उम्र करीब 62 वर्ष घायल हो गए जिनका देवरी अस्पताल में उपचार कराया।

Hindi News / Baran / Baran Accident: महाकुंभ से लौट रहे साधुओं की 2 बार पलटी कार, डिवाइडर से टकराई

ट्रेंडिंग वीडियो