महिला के बेटे अरविंद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने महिला के देवर होमगार्ड रामपाल और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिवार ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद को लेकर मृतका और आरोपी देवर के बीच लंबे समय से तनाव था। दो महीने पहले परिवार ने कोर्ट में केस जीत लिया था, जिसके बाद से आरोपी रंजिश पाल रहे थे। आरोप है कि पहले भी महिला के साथ मारपीट हुई थी और जान से मारने की धमकियां भी दी गई थीं।
खून में लथपथ मिला था शव
अरविंद ने बताया कि उनकी मां हरप्यारी और परिवार गांव में रहते हैं। गांव के बाहर उनका मुर्गी पालन फार्म हाउस है, जहां परिवार के सदस्य रात को भी सोते हैं। शुक्रवार रात हरप्यारी खाना लेकर फार्म हाउस गई थीं। खाने के बाद पिता रामकुमार ने उनसे तंबाकू और पैंट लेने के लिए घर भेजा। रास्ते में ही धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई और शव खेत में फेंक दिया गया। शनिवार सुबह गांव के एक व्यक्ति ने खेत में महिला का शव देखा, जिसे पहचानकर परिवार वालों को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू की।
एसपी उत्तरी का बयान
एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जांच कई पहलुओं पर जारी है। महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा।