खाद्यान्न उठान के निर्देश
बैठक में निर्देश दिया गया कि मार्च 2025 के खाद्यान्न उठान और वितरण को सुव्यवस्थित किया जाए। सभी जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। 21 फरवरी तक 60-70 प्रतिशत खाद्यान्न उठान पूरा कर लिया जाए। 26 फरवरी तक शत-प्रतिशत उठान सुनिश्चित किया जाए। खाद्यान्न लैप्स नहीं होना चाहिए। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के डिपो में पर्याप्त लेबर उपलब्ध कराई जाए, ताकि लोडिंग प्रक्रिया में कोई देरी न हो। जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोटेदारों के माध्यम से खाद्यान्न की ऑनलाइन प्राप्ति सुनिश्चित करें, जिससे परिवहन वाहनों का शीघ्र खाली होना सुनिश्चित हो सके।परिवहन ठेकेदारों के लिए निर्देश
जीपीएस युक्त वाहनों का उपयोग करें और रोजाना रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न का परिवहन करें।उचित दर की दुकानों पर जियोफेंसिंग के तहत खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करें। वाहनों को चिन्हित स्थानों पर ही रोका जाए, डायवर्जन या गड़बड़ी न हो। किसी भी अनियमितता पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसमें निलंबन और ब्लैकलिस्टिंग भी शामिल है। उन्होंने कहा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत बरेली मंडल में 7.04 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जो कि लक्ष्य का 98.3 प्रतिशत है। बचा हुआ धान तत्काल राइस मिलों में भेजा जाए। राइस मिलों को निर्देश दिया गया कि सीएमआर (चावल) को 10 दिनों के भीतर एफसीआई डिपो में भेजा जाए।