scriptएलपीजी से भरा टैंकर पलटा, तहसीलदार और सीओ मौके पर, हाईवे का किया सील, बड़ा हादसा टला | A tanker full of LPG overturned, Tehsildar and CO reached the spot, highway sealed, major accident averted | Patrika News
बरेली

एलपीजी से भरा टैंकर पलटा, तहसीलदार और सीओ मौके पर, हाईवे का किया सील, बड़ा हादसा टला

रामपुर रोड पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनिमत रही कि टैंकर पलटने से आग नही लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे को एक साइड से सील कर दिया। घटनास्थल पर तहसीलदार और सीओ मीरगंज मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद राहगीर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बरेलीFeb 02, 2025 / 11:08 am

Avanish Pandey

बरेली। रामपुर रोड पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनिमत रही कि टैंकर पलटने से आग नही लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे को एक साइड से सील कर दिया। घटनास्थल पर तहसीलदार और सीओ मीरगंज मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद राहगीर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी

थाना मीरगंज क्षेत्र के लाभारी चौकी के पास शनिवार रात बरेली से रामपुर की तरफ जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। टैंकर से गैस रिसाव के चलते पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुला लिया सुरक्षा को देखते हुए हाइवे को एक साइड से बंद कर दिया। पुलिस ने टैंकर चालक को बड़ी मुश्किल से ट्रक से बाहर निकाला।

शराब के नशे में था टैंकर चालक

हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा और सीओ अंजनी कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद मौके कर बड़ी संख्या में आसपास के लोग निकलकर बाहर आ गए। गनिमत रही कि गैस से भरे टैंकर में हादसे के बाद आग नही लगी। राहगीरों ने बताया कि एलपीजी गैस टैंकर चला चालक शराब के नशे में था। जिस वजह से ये हादसा हुआ है।

Hindi News / Bareilly / एलपीजी से भरा टैंकर पलटा, तहसीलदार और सीओ मौके पर, हाईवे का किया सील, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो