किला क्षेत्र की रहने वाली युवती के अनुसार इज्जतनगर के शिकारपुर चौधरी निवासी बाबू गांव में ही किराने की दुकान चलाता है, उस पर इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी निवासी बसीम पुत्र नवी अहमद और असद पुत्र कमाल भी आ कर बैठ जाते हैं, और तीनों मिलकर उसके खिलाफ आपत्तिजनक बातें करते हैं।
स्कूटी से पीछाकर की छेड़छाड़, धमकी का भी आरोप
पुलिस को शिकायती पत्र में युवती ने बताया कि शुक्रवार शाम वह अपनी सहेली के साथ जन सुविधा केंद्र बंद करके घर लौट रही थी तभी बसीम और असद ने स्कूटी से उसका पीछा कर सुनसान रास्ते में दोनों ने दुर्व्यवहार किया। जब उसने इसका विरोध किया तो गाली-गलौज की धमकी दी। घटना से परेशान होकर पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और परिजनों को भी इसकी जानकारी दी।
आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता की शिकायत के बाद इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी बाबू, बसीम और असद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।