scriptबरेली में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, प्रेमी पर हत्या का आरोप, जाने मामला | Teenage girl's body found hanging from a tree in Bareilly, murder alleged, know the case | Patrika News
बरेली

बरेली में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, प्रेमी पर हत्या का आरोप, जाने मामला

शेरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक किशोरी का शव खेत के किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला। किशोरी सुबह से लापता थी, और जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तो कुछ घंटों बाद खेत के पास उसका शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।

बरेलीApr 01, 2025 / 12:48 pm

Avanish Pandey

बरेली। शेरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक किशोरी का शव खेत के किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला। किशोरी सुबह से लापता थी, और जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तो कुछ घंटों बाद खेत के पास उसका शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित खबरें

परिजनों ने युवक पर लगाया हत्या का आरोप

शेरगढ़ क्षेत्र ही रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध थे। जिसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। किशोरी के पिता ने युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनकी बेटी को परेशान करता था। घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी युवक घर से फरार हो गया।

फॉरेंसिक टीम ने की जांच, आरोपी की तलाश शुरु

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि अभी तक नीतू के पिता ने आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है और न ही कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शेरगढ़ पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, और आरोपी युवक की तलाश जारी है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, प्रेमी पर हत्या का आरोप, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो