सिरौली के गांव निसरतगंज निवासी 50 वर्षीय सोमपाल अविवाहित थे और अपने भाई विजेंद्र के साथ एक ही मकान में रहते थे। शुक्रवार रात विजेंद्र मकान की छत पर सो रहे थे, जबकि सोमपाल नीचे कमरे में सो रहे थे। विजेंद्र की पत्नी और बच्चे भी पास के एक अन्य कमरे में थे। देर रात करीब दो बजे किसी ने सोमपाल को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिवारजन व पड़ोसी जागे, लेकिन तब तक सोमपाल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने परिजनों के मोबाइल कब्जे में लिए
घटना की जानकारी मिलने पर विजेंद्र के बेटे ने तत्काल सिरौली थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और रात में ही पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और कॉल डिटेल्स खंगालने के साथ ही पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।
अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने केवल गोली चलने की आवाज सुनी थी, लेकिन किसी को आते-जाते नहीं देखा। अधिकांश ग्रामीण अपने-अपने घरों की छतों पर सो रहे थे। वहीं, मृतक के परिजन किसी से रंजिश होने की बात से इनकार कर रहे हैं। सिरौली इंस्पेक्टर राम रतन सिंह ने बताया कि मृतक सोमपाल के बड़े भाई रामपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है।