दो दर्जन से ज्यादा लोगों को फंसाकर कर चुकी है ब्लैकमेल
बारादरी क्षेत्र के डोहरा गोटिया की रहने वाली रीना सागर को पुलिस ने शनिवार को बारादरी पुलिस ने मिनी बाईपास रोड पर एक निजी अस्पताल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया है। रीना अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करके पैसे वसूल चुकी है। गुरुवार को बारादरी पुलिस ने इसी गिरोह की सरगना ममता उर्फ मधु को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब रीना को भी दबोच लिया गया है। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
प्रधान ने तीन अप्रैल को बारादरी में दर्ज कराया था मुकदमा
रीना सागर पर आरोप है कि इसने गैंग के साथ मिलकर एक ग्राम प्रधान को अपना शिकार बनाया था। उससे फोन पर बातचीत करके अपने जाल में फंसाया और फिर बरेली बुलाकर उससे 5 लाख रुपए वसूल लिए थे। इतना ही नहीं ये गैंग ग्राम प्रधान को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। उनसे लगातार और पैसों की डिमांड की जा रही थी। इसके बाद ग्राम प्रधान ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। तीन अप्रैल को बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।