scriptएंटी करप्शन की कार्रवाई, पांच हजार की रिश्वत लेते बीईओ का चालक गिरफ्तार, अधिकारी फरार | Patrika News
बरेली

एंटी करप्शन की कार्रवाई, पांच हजार की रिश्वत लेते बीईओ का चालक गिरफ्तार, अधिकारी फरार

प्रधानाध्यापक के दो माह से रुके वेतन को जारी करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अवनीश प्रताप सिंह के चालक वीरपाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जबकि बीईओ मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उनका मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बरेलीFeb 20, 2025 / 10:02 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रधानाध्यापक के दो माह से रुके वेतन को जारी करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अवनीश प्रताप सिंह के चालक वीरपाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जबकि बीईओ मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उनका मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

संबंधित खबरें

शिकायत के बाद हुआ ट्रैप

कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मोहम्मद इलियास, जो श्री विद्यालय सैदपुर कुर्मियान बिथरी चैनपुर में प्रधानाध्यापक हैं, ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि अप्रैल और मई 2024 का वेतन रुका हुआ था, जिसके लिए वह लगातार बीईओ कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। लेकिन बीईओ अवनीश प्रताप सिंह वेतन जारी करने के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

शिकायत मिलते ही इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे, पीड़ित को रंगे हुए नोटों के साथ बीईओ कार्यालय भेजा गया। बीईओ ने रुपये अपने चालक वीरपाल, जो क्योलड़िया के ग्राम ज्योति जागीर का निवासी है, को देने को कहा। जैसे ही पीड़ित ने बीईओ कार्यालय के गेट पर वीरपाल को पांच हजार रुपये दिए, पहले से ट्रैप लगाकर बैठी टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

अधिकारी की फरारी, जांच जारी

रिश्वतखोरी का मामला सामने आते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद बीईओ फरार हो गए। एंटी करप्शन की टीम अब उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया, जहां पूछताछ के बाद उसके और बीईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
शिकायत के लिए संपर्क करें अगर किसी को भी भ्रष्टाचार निवारण संगठन से शिकायत करनी हो, तो वह 9454405475 पर संपर्क कर सकता है।

सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह का बयान

“रुके हुए वेतन को जारी करने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बीईओ के चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी और बीईओ के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फरार बीईओ की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।” बीईओ पीलीभीत में पूरनपुर के रहने वाले हैं।

Hindi News / Bareilly / एंटी करप्शन की कार्रवाई, पांच हजार की रिश्वत लेते बीईओ का चालक गिरफ्तार, अधिकारी फरार

ट्रेंडिंग वीडियो