scriptअनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया ऑटो, पुजारी की मौत, सात घायल, जाने मामला | Patrika News
बरेली

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया ऑटो, पुजारी की मौत, सात घायल, जाने मामला

बदायूं क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में मंदिर के पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए।

बरेलीMar 23, 2025 / 02:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। बदायूं क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में मंदिर के पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रफ्तार तेज होने से पेड़ से टकराया ऑटो

शनिवार शाम एक ऑटो चालक बदायूं शहर से सवारियों को लेकर कादरचौक की ओर जा रहा था। रास्ते में निजामपुर गांव के पास तेज रफ्तार में होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव रैसीनगला निवासी अनेक पाल सिंह यादव पुत्र दयाराम की मौत हो गई। वहीं पंकज, संतोषी, कमलेश पूनम, मोहिनी, शनी और अच्छनशाह गंभीर रुप से घायल हो गए।

परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

हादसे के बाद चीखपुकार मच गई, शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया। वहीं अनेक पाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक अनेक पाल सिंह यादव गांव के मंदिर में पुजारी थे।

Hindi News / Bareilly / अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया ऑटो, पुजारी की मौत, सात घायल, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो