गिरफ्तारी वारंट जारी होते ही हरकत में आई पुलिस
पुलिस टीम ने आरोपी को प्रेमनगर के नरकुलागंज स्थित उसके मकान से पकड़ा और पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर दिया। दरअसल राज्यकर विभाग ने सुरेन्द्र अग्रवाल पर 1,00,44,268 की बकाया वसूली को लेकर सख्ती दिखाते हुए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया था। आदेश मिलते ही प्रेमनगर थाने की टीम हरकत में आई और रविवार सुबह उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तारी की।
एसएसपी के आदेश पर की गई कार्रवाई
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर थाने की टीम ने तेजी से कार्रवाई की। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी की अगुवाई में बनी टीम ने सुरेन्द्र को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाया गया, जहाँ पूछताछ और कागजी कार्रवाई के बाद उसे राज्यकर विभाग की कोर्ट में पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये शामिल
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी, चौकी प्रभारी कानूनगोयाना मो सरताज, कांस्टेबल अमरीश और अनुराग शामिल रहे।