कालीबाड़ी के एक बंद घर में चल रहा था सट्टा
बारादरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी हो रही है। सूचना मिलते ही टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1,01,180 नकद बरामद किए, साथ ही सट्टे में इस्तेमाल किए जाने वाले 97 पर्चे, 8 पेन, 4 पैमाना, 48 डायरी और 4 कैलकुलेटर भी जब्त किए गए। बारादरी थाना प्रभारी ने बताया कि सट्टे की गतिविधियां पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है और ऐसे गिरोहों पर कार्रवाई कर रही है।
ये आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कालीबाड़ी के लक्ष्मी नारायण पुत्र भगवत सरन, गंगापुर के अंकित शर्मा पुत्र ओम निवास, बानखाना के संतोष पुत्र धर्मेन्द्र, मीरा की पैठ के सुरेन्द्र पुत्र धर्मेन्द्र, मीरा की पैठ के रवि गुप्ता पुत्र राधेश्याम, शांति बिहार के राहुल कश्यप पुत्र राजू, रोहली टोला के रवि पुत्र रामनाथ, हाफिजगंज के जाबिर पुत्र मुनव्वर, चौपुला के लखन पुत्र गजेन्द्र, फाल्तूनगंज के लक्ष्मी नारायण पुत्र रामकुमार, सैलानी के आमिर पुत्र असलम, अमर उजाला प्रेस के सामने के राशिद पुत्र अब्दुल गफ्फार, कालीबाड़ी के सनी पुत्र परसादी लाल, प्रेमनगर के दन्ने पुत्र राम प्रसाद, कालीबाड़ी के राजू पुत्र छोटे लाल, कालीबाड़ी के नन्हे पुत्र राम चंदर, मीरगंज के गुलड़िया के नरेश पाल पुत्र शिव चरन, संजय नगर के सोनू पुत्र प्रेम शंकर, सिकलापुर के बब्लू पुत्र बनवारी, संजय नगर के अनुज पुत्र रामभरोसे शर्मा, मढ़ीनाथ के राहुल देव पुत्र छोटे लाल माथुर और आजमनगर के विजय उर्फ कुप्पी पुत्र नन्हूमल को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी गंगापुर निवासी लक्ष्मी नारायण उर्फ गुन्ना पुत्र भूदेव सिंह मौके से फरार हो गया।
अलग-अलग रूप में हो रही सट्टेबाजी
पुलिस के मुताबिक सट्टेबाजी के तरीके समय के साथ बदल रहे हैं। कभी आईपीएल और क्रिकेट मैचों पर दांव लगाया जाता है, तो कभी चुनावी प्रत्याशियों के जीत-हार पर सट्टा खेला जाता है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।