scriptबरेली के दो युवकों के साथ ठगी, खाते से उड़ाए हजारों रुपये, जाने मामला | Patrika News
बरेली

बरेली के दो युवकों के साथ ठगी, खाते से उड़ाए हजारों रुपये, जाने मामला

जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले हरपाल सिंह और अभिनव भल्ला के साथ 96 हजार 111 रुपये की धोखाधड़ी हुई। दोनों ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कुछ धनराशि होल्ड कर ली है।

बरेलीMar 09, 2025 / 04:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले हरपाल सिंह और अभिनव भल्ला के साथ 96 हजार 111 रुपये की धोखाधड़ी हुई। दोनों ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कुछ धनराशि होल्ड कर ली है।

इन युवकों के साथ हुई धोखाधड़ी

इज्जतनगर क्षेत्र में मिनी बाईपास स्थित द्वारिकापुरी कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह के खाते से साइबर ठगों ने 46 हजार रुपये उड़ा लिए। वहीं इज्जतनगर के महानगर कॉलोनी निवासी अभिनव भल्ला के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 50 हजार 111 रुपये निकाल लिए। जानकारी होने के बाद दोनों पीड़ितों ने साइबर क्राइम सेल में अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

साइबर पुलिस ने होल्ड कराई धनराशि

दोनों मामलों में शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ राशि को होल्ड करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठगों तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं। वहीं बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने और अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज के जरिए कोई भी वित्तीय जानकारी साझा न करने की सलाह दी है।

Hindi News / Bareilly / बरेली के दो युवकों के साथ ठगी, खाते से उड़ाए हजारों रुपये, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो