scriptभाजपा पार्षद को दबंग की धमकी, मौत या माफी, वरना होली तक मार दूंगा, दो पर एफआईआर | Patrika News
बरेली

भाजपा पार्षद को दबंग की धमकी, मौत या माफी, वरना होली तक मार दूंगा, दो पर एफआईआर

एक दबंग ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अंदाज में भाजपा पार्षद को धमकी दे डाली। वायरल हुए वीडियो में वह खुलेआम गली में घूमते हुए यह कहता दिख रहा है कि मौत या माफी, वरना होली तक मार दूंगा। इस धमकी के बाद भाजपा पार्षद अपने परिवार के साथ घर में कैद हो गया है।

बरेलीMar 09, 2025 / 09:59 pm

Avanish Pandey

बरेली। एक दबंग ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अंदाज में भाजपा पार्षद को धमकी दे डाली। वायरल हुए वीडियो में वह खुलेआम गली में घूमते हुए यह कहता दिख रहा है कि मौत या माफी, वरना होली तक मार दूंगा। इस धमकी के बाद भाजपा पार्षद अपने परिवार के साथ घर में कैद हो गया है। पत्नी और बच्चे भी डरे हुए हैं। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी बेखौफ होकर चेतावनी देता नजर आ रहा है। पीड़ित ने प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

संबंधित खबरें

कार से कुचलकर मार दिया था कुत्ता

प्रेमनगर क्षेत्र सामधी गौटिया के रहने वाले पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता के अनुसार 30 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे विशाल कश्यप ने अपनी कार यूपी 25 सीटी 0953 से उनके निवास के पास एक कुत्ते को टक्कर मार दी थी। इस घटना की शिकायत प्रेमनगर थाने में की गई थी, लेकिन बाद में स्थानीय लोगों ने आपसी समझौता करा दिया था। वहीं इसके बाद 16 दिसंबर को विशाल कश्यप के भाई आशीष कश्यप और उनके पिता गंगाराम कश्यप पर आरोप लगा कि उन्होंने चंद्रप्रकाश गुप्ता के पालतू कुत्तों के बच्चों को वाहन से कुचलकर मार डाला। इस घटना की शिकायत भी थाना प्रेमनगर में दर्ज कराई गई थी।

परिवार को जान से मारने की धमकी

7 जनवरी की सुबह विशाल कश्यप ने चंद्रप्रकाश गुप्ता और उनके परिवार को दीपक रस्तोगी और उनकी मां के सामने जान से मारने की धमकी दी। इसकी मौखिक शिकायत छावनी चौकी प्रभारी अशोक कुमार यादव से की गई थी। उसी दिन रात 8:15 बजे, जब चंद्रप्रकाश अपनी दुकान बंद करके घर पहुंचे, तभी विशाल कश्यप अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया। विशाल ने उन्हें बातचीत के बहाने डॉक्टर अजय की दुकान पर बुलाया और अचानक तमंचा तानकर फायर किया, लेकिन गोली मिस हो गई। शोर सुनकर मोहल्ले के कई लोग और पड़ोसी दीपक रस्तोगी वहां पहुंचे, जिस पर विशाल ने उन पर भी तमंचा तान दिया और गालियां देते हुए धमकी दी कि वह पूरे गुप्ता परिवार को खत्म कर देगा।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित की शिकायत के बाद प्रेमनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर खड़ी कार को कब्जे में लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं आरोपी विशाल कश्यप और उसके भाई आषीश कश्यप समेत चार-पांच अज्ञात के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bareilly / भाजपा पार्षद को दबंग की धमकी, मौत या माफी, वरना होली तक मार दूंगा, दो पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो