scriptदोस्ती में विश्वासघात: घर बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज, जाने मामला | Patrika News
बरेली

दोस्ती में विश्वासघात: घर बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज, जाने मामला

इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने दोस्त को फोन कर घर बुलाया और वहां घात लगाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।

बरेलीMar 06, 2025 / 09:52 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने दोस्त को फोन कर घर बुलाया और वहां घात लगाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गर्दन पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़इया निवासी राहुल अग्रवाल ने बताया कि 4 मार्च की रात करीब 9:15 बजे उसके भाई रोहित अग्रवाल को अनुज अग्रवाल ने फोन कर अपने घर बुलाया। रोहित अपने दोस्त विमल कश्यप के साथ इज्जतनगर के हार्टमैन कॉलेज के पीछे स्थित अनुज के घर पहुंचा। आरोप है कि जैसे ही रोहित घर के अंदर गया, पहले से घात लगाए अनुज अग्रवाल ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसने गर्दन और हाथ पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। जब विमल कश्यप ने रोहित को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे भी लात-घूंसों से पीटा और गाली-गलौज की।

आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, जिससे घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राहुल अग्रवाल अपने भाई को एक निजी अस्पताल ले गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल के भाई राहुल की तहरीर पर पुलिस ने अनुज अग्रवाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / दोस्ती में विश्वासघात: घर बुलाकर युवक पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो