scriptबीडीए की बड़ी कार्रवाई: बिना नक्शा पास कराए बना रहे थे मकान और दुकान, अफसरों ने कईयों के निर्माण पर लगाई सील | Big action by BDA: Houses and shops were being built without getting the map approved, officers sealed the construction of many | Patrika News
बरेली

बीडीए की बड़ी कार्रवाई: बिना नक्शा पास कराए बना रहे थे मकान और दुकान, अफसरों ने कईयों के निर्माण पर लगाई सील

शहर में बिना मंजूरी के किए जा रहे निर्माणों पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध इमारतों को सील कर दिया। यह कार्रवाई शाहजहांपुर रोड स्थित ग्राम नरियावल और भिन्डौलिया गांव में की गई।

बरेलीJul 03, 2025 / 08:14 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में बिना मंजूरी के किए जा रहे निर्माणों पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध इमारतों को सील कर दिया। यह कार्रवाई शाहजहांपुर रोड स्थित ग्राम नरियावल और भिन्डौलिया गांव में की गई।

संबंधित खबरें

प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर एक-एक निर्माण का जायजा लिया और नियमों की अनदेखी पाए जाने पर तुरंत सीलिंग की कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक ग्राम नरियावल शाहजहांपुर रोड पर गौरव गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता बिना नक्शा पास कराए आवासीय मकान बना रहे थे, जबकि आमिर खान उसी इलाके में बिना अनुमति के व्यवसायिक इमारत खड़ी करवा रहे थे। वहीं, ग्राम भिन्डौलिया में अशरफ हुसैन पुत्र बरकत हुसैन ने भी प्राधिकरण की मंजूरी के बिना मकान निर्माण शुरू कर दिया था। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम में शामिल संयुक्त सचिव दीपक कुमार, अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, संजीव कुमार और सीताराम ने मौके पर पहुंचकर तीनों निर्माणों को सील कर दिया।
प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संपत्ति की खरीद-फरोख्त या निर्माण से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित नक्शा बीडीए से स्वीकृत है या नहीं। वरना, कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बीडीए अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बिना अनुमति के बनाए जा रहे भवनों को या तो सील किया जाएगा या फिर ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की अनियमितताओं पर अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बीडीए की बड़ी कार्रवाई: बिना नक्शा पास कराए बना रहे थे मकान और दुकान, अफसरों ने कईयों के निर्माण पर लगाई सील

ट्रेंडिंग वीडियो