scriptयूपी पुलिस का बड़ा एक्शन: कबूतरबाजों पर अब तक 18 मुकदमे, विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी का भंडाफोड़! | Patrika News
बरेली

यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन: कबूतरबाजों पर अब तक 18 मुकदमे, विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी का भंडाफोड़!

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाजों के खिलाफ यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन जारी है। जिले के तीन थानों में अब तक कुल 18 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस इस गिरोह के नामजद आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

बरेलीFeb 20, 2025 / 09:25 am

Avanish Pandey

पीलीभीत। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाजों के खिलाफ यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन जारी है। जिले के तीन थानों में अब तक कुल 18 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस इस गिरोह के नामजद आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

विदेश भेजने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा

पीलीभीत में लंबे समय से आईलेट्स सेंटर की आड़ में कबूतरबाजी का खेल चल रहा था। एसपी अविनाश पांडे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के नेतृत्व में विशेष जांच टीम बनाई गई। जांच में सामने आया कि कई आईलेट्स संचालक फर्जी वीजा और दस्तावेजों के जरिए लोगों को ठग रहे थे।
तीन थानों में 18 मुकदमे दर्ज एसपी के आदेश पर पूरनपुर कोतवाली में 8, घुंघचाई में 3, कोतवाली में 4 और थाना सुनगढ़ी में 3 मुकदमे दर्ज किए गए। पुलिस ने इस मामले में पहले ही 7 लोगों को जेल भेज दिया है, लेकिन लगातार नए मामलों के सामने आने से पुलिस की जांच जारी है।

धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के तहत मुकदमे

एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि सभी 18 मुकदमे धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में दर्ज किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
आईलेट्स संचालकों और बैंक मैनेजर से पूछताछ, लैपटॉप जब्त पूरनपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई आईलेट्स संचालकों और एक पूर्व बैंक मैनेजर से पूछताछ की। इस दौरान उनके लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिए गए। आरोपी जगजीवन बाजवा ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले ही अपना सेंटर बंद कर दिया था। 16 फरवरी को एएसपी ने इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया था, जिसमें कई आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
रूस भेजने के नाम पर 1.20 लाख रुपये की ठगी पीलीभीत के सदर कोतवाली में रूस भेजने के नाम पर दो लोगों से 1.20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ पैसे लिए बल्कि बाद में जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में जालसाजी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ितों की आपबीती: कोतवाली बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां निवासी समीर पुत्र अनीस अहमद और उनके पड़ोसी अजीम खां ने शिकायत दी कि थाना अमरिया के ग्राम गायबोझ निवासी नावेद मलिक ने एसआर ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड नामक आईलेट्स सेंटर के जरिए उन्हें रूस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। नावेद ने प्रति व्यक्ति 1.5 लाख रुपये की मांग की, जिसमें 45 हजार रुपये ऑनलाइन और 25 हजार रुपये नकद दिए गए।
बाउंस हुए चेक, फिर दी धमकी जब समय बीतने के बाद भी विदेश भेजने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे। नावेद ने उन्हें चेक दिया जो बाउंस हो गया। इसके बाद नावेद ने पीड़ितों को बुलाकर चेक वापस मांगा और न देने पर मारपीट कर भगा दिया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी और एएसपी ने पीड़ितों से की मुलाकात

कबूतरबाजों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की समीक्षा के लिए एसपी अविनाश पांडे और एएसपी विक्रम दहिया बुधवार शाम पूरनपुर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने ठगी के शिकार पीड़ितों से बातचीत की और महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। एसपी ने बताया कि पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन: कबूतरबाजों पर अब तक 18 मुकदमे, विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी का भंडाफोड़!

ट्रेंडिंग वीडियो