जानकारी के अनुसार इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में इन दिनों बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा है। मैदान का पश्चिमी गेट, जो कि बिहारीपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित है, विद्यालय समय के बाद बंद कर दिया जाता है। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे कॉलोनी निवासी निक्की और तोसी पुत्र देवेन्द्र मौर्य कार (UP-25 EA 9936) लेकर आए, लेकिन गेट बंद मिला।
इसके बाद दोनों युवक छोटे गेट से अंदर घुसे और ईंट से मेनगेट का ताला तोड़ने लगे। गड़बड़ी की भनक लगते ही विद्यालय के चौकीदार मजहर खां मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद मजदूरों के साथ मिलकर युवकों को रोकने का प्रयास किया। मगर दोनों युवक उग्र हो गए और चौकीदार व मजदूरों से गाली-गलौच करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
दबंगई दिखाते हुए युवकों ने गेट का ताला तोड़ा और कार लेकर कॉलेज के मैदान से होते हुए बाहर निकल गए। जाते-जाते धमकी दी कि अगर दोबारा गेट में ताला लगाया गया तो स्कूल बंद करा देंगे।
इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने इस घटना को विद्यालय की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है और दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस में इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।