scriptचलती बाइक पर बदमाशों ने की लूट, जेवर से भरा बैग लेकर फरार, व्यापारी को भी बनाया निशाना, जाने मामला | Businessman and couple robbed, Jebar | Patrika News
बरेली

चलती बाइक पर बदमाशों ने की लूट, जेवर से भरा बैग लेकर फरार, व्यापारी को भी बनाया निशाना, जाने मामला

शादी के लिए जेवर व अन्य सामान की खरीदारी कर पत्नी और एक महिला रिश्तेदार के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक का बैग बाइक सवार बदमाश लूट ले गए। छीना-झपटी के दौरान बाइक पर बैठीं उसकी पत्नी और साले की लड़की सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की है। आरोपी ने पैदल जा रहे व्यापारी का रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया।

बरेलीFeb 01, 2025 / 12:05 pm

Avanish Pandey

बरेली। शादी के लिए जेवर व अन्य सामान की खरीदारी कर पत्नी और एक महिला रिश्तेदार के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक का बैग बाइक सवार बदमाश लूट ले गए। छीना-झपटी के दौरान बाइक पर बैठीं उसकी पत्नी और साले की लड़की सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी घटना फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की है। आरोपी ने पैदल जा रहे व्यापारी का रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। दोनों पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

धनेटा फाटक स्थित मंगलम अस्पताल के पास की घटना

शीशगढ़ निवासी तौकीर अहमद उर्फ मंत्री ने बताया कि वह अपनी पत्नी हुश्ने फातिमा और साले की लड़की काजियाबानो के साथ खरीदारी करने बरेली गए थे। जेवर, कपड़े, जूते आदि खरीदकर तीनों लोग बाइक से शीशगढ़ लौट रहे थे। धनेटा पहुंचने पर दो बाइक सवार उनका पीछा करने लगे। मंगलम अस्पताल से आगे बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया। इससे हुश्ने फातिमा और काजियाबानो बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। लुटेरे बाइक लेकर मिर्जापुर की ओर भाग गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित तौकीर अहमद ने बताया कि उनके ससुराल में शनिवार को शादी है। इसके लिए वे खरीदारी करने गए थे। वारदात के बाद फतेहगंज पश्चिमी पुलिस एवं सीओ हाईवे नीलेश कुमार मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया।

व्यापारी का रुपये से भरा बैग बदमाशों ने लूटा, घटना सीसीटीवी में कैद

वहीं दूसरी घटना में फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मोहल्ला साहूकारा निवासी शिव ओम अग्रवाल अपने प्रतिष्ठान से पैदल घर जा रहे थे। पीछे से आया बदमाश उनसे रुपये भरा बैग छीनकर भागने लगा। व्यापारी ने शोर मचाया तो राहगीरों ने बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन वह उन्हें भी धक्का देकर भाग गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / चलती बाइक पर बदमाशों ने की लूट, जेवर से भरा बैग लेकर फरार, व्यापारी को भी बनाया निशाना, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो