बारादरी के जगतपुर नई बस्ती निवासी मोहम्मद अथर को 30 जून को कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को आर्मी का कर्नल विजय कुमार बताया और कहा कि गलती से आपके खाते में 91 हजार 10 रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। भरोसा दिलाने के लिए उसने तीन अलग-अलग रकमों 10 हजार 81 हजार और 10 हजार के फर्जी मैसेज भी भेजे।
अलग-अलग खातों में भेजे गए 70 हजार रुपये
पीड़ित को विश्वास हो गया और उसने आरोपी के भेजे गए क्यूआर कोड पर 25 हजार और 10 हजार (संदीप जगदाह्नी नाम से) और दूसरे क्यूआर कोड पर 25 हजार व 10 हजार (सेलिब्रेशन इवेंट्स और केडी प्रॉपर्टी डीलर के नाम से) ट्रांसफर कर दिए। कुल मिलाकर युवक ने 70 हजार अलग-अलग खातों में भेज दिए। शाम को जब उसे पैसों की जरूरत पड़ी और वह एटीएम पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते में कोई रकम नहीं है। स्टेटमेंट चेक करने पर खुलासा हुआ कि उसके खाते में कोई पैसा आया ही नहीं था। वह समझ गया कि उसके साथ ठगी हो गई है।
एसएसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज
इसके बाद पीड़ित ने आरोपी के मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने बात करने से साफ इनकार कर दिया। बार-बार कॉल करने पर वह टालमटोल करने लगा। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।