scriptस्प्रिंगडेल कॉलेज प्रबंधक समेत दो पर मुकदमा दर्ज, वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का मामला | Case filed against Springdale College manager and two others for occupying forest department land, Pilibhit. A case has been filed against Springdale College manager Rajendra Pal Jagota and his son Hemant Jagota for illegally occupying forest department land and making a road. This action has been taken by Sungarhi police on the complaint of forest inspector Naveen Singh Bora. Illegal construction near petrol pump and rice mill According to forest inspector Naveen Singh Bora, on March 2, information was received that Rajendra Pal Jagota, manager of Rajendra Education Trust, resident of Ballabhnagar Colony, and Hemant Jagota were constructing an interlocking road by occupying forest department land near petrol pump and rice mill located near Naugwan intersection. On reaching the spot with the team and investigating, the encroachment was confirmed. The forest department team immediately removed the encroachment and freed the land from occupation. --- A case has been filed earlier also Before this, a case has been filed against Rajendra Pal Jagota and Hemant Jagota for illegal occupation of forest department land. In this case, a charge sheet was filed in the court. The accused had filed an appeal in the Allahabad High Court, which is still pending. --- Police started investigation Sungadhi police station in-charge Pawan Kumar Pandey said that a report has been registered on the complaint of the forest inspector and the investigation of the case is going on. The police is investigating the entire case thoroughly and if encroachment is confirmed, strict action will be taken against the accused. | Patrika News
बरेली

स्प्रिंगडेल कॉलेज प्रबंधक समेत दो पर मुकदमा दर्ज, वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का मामला

वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर रास्ता बनाने के आरोप में स्प्रिंगडेल कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र पाल जगोता और उनके पुत्र हेमंत जगोता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेलीMar 09, 2025 / 10:52 am

Avanish Pandey

पीलीभीत। वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर रास्ता बनाने के आरोप में स्प्रिंगडेल कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र पाल जगोता और उनके पुत्र हेमंत जगोता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई वन दरोगा नवीन सिंह बोरा की शिकायत पर सुनगढ़ी पुलिस ने की है।

पेट्रोल पंप और राइस मिल के पास अवैध निर्माण

वन दरोगा नवीन सिंह बोरा के अनुसार, 2 मार्च को सूचना मिली कि बल्लभनगर कॉलोनी निवासी राजेंद्र एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंधक राजेंद्र पाल जगोता और हेमंत जगोता द्वारा नौगवां चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप और राइस मिल के पास वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर इंटरलॉकिंग सड़क बनाई जा रही थी। मौके पर टीम के साथ पहुंचकर जांच करने पर अतिक्रमण की पुष्टि हुई। वन विभाग की टीम ने तत्काल अतिक्रमण हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

पहले भी दर्ज हो चुका है मुकदमा

इससे पहले भी राजेंद्र पाल जगोता और हेमंत जगोता के खिलाफ वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस मामले में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई थी। आरोपियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी, जो अभी विचाराधीन है।

पुलिस ने शुरू की जांच

सुनगढ़ी थाना प्रभारी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से छानबीन कर रही है और अगर अतिक्रमण की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / स्प्रिंगडेल कॉलेज प्रबंधक समेत दो पर मुकदमा दर्ज, वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो