बिना लाइसेंस कर लिया विस्फोटक सामग्री का भंडारण
आरोप है कि मकान में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से किसी विस्फोटक सामग्री का भंडारण किया गया था। अवैध रूप से मांझा निर्माण में प्रयोग कर रहे थे, जिससे जन व धन की हानि हुई है। किला पुलिस ने तीनों मृतकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इलाके में मांझा निर्माण एवं गंधक पोटाश के प्रयोग के संबंध में जन जागरूकता के लिए थाना किला पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है। दोनों टीम एफएसएल व फील्ड यूनिट और डॉग स्कवॉड के सहयोग से अभियान चलाएगी। मांझा निर्माण का काम करने वालों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही मांझा निर्माण में गंधक-पोटाश का इस्तेमाल मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
हादसे में मालिक और दो कारीगरों की मौत
बाकरगंज निवासी अतीक रजा खां मांझा बनाने की अवैध फैक्टरी चलाते थे। मोहल्ले के ही फैजान और सरताज उनकी फैक्टरी में कारीगर थे। अतीक ने अपने घर से सटे स्थित भूखंड पर मांझा बनाने का अड्डा बना रखा था। शुक्रवार सुबह 10 बजे अतीक, फैजान और सरताज मांझा बनाने के लिए मसाला तैयार कर रहे थे। इसके लिए गंधक, पोटाश के साथ कांच और लोहे के बारीक बुरादे को मिलाकर लुगदी तैयार की जानी थी। इसी दौरान धमाका हो गया, जिससे तीनों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि शवों के चीथड़े उड़ गए थे।