scriptनगर निगम की नई बिल्डिंग में पार्षद कक्ष की फॉल्स सीलिंग गिरी, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, मेयर ने तलब की रिपोर्ट | Patrika News
बरेली

नगर निगम की नई बिल्डिंग में पार्षद कक्ष की फॉल्स सीलिंग गिरी, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, मेयर ने तलब की रिपोर्ट

नगर निगम की नई इमारत की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सोमवार को पार्षद कक्ष की फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे पार्षदों में नाराजगी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मेयर डॉ. उमेश गौतम ने तुरंत संज्ञान लिया और अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव से रिपोर्ट तलब की।

बरेलीFeb 10, 2025 / 08:41 pm

Avanish Pandey

बरेली। नगर निगम की नई इमारत की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सोमवार को पार्षद कक्ष की फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे पार्षदों में नाराजगी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मेयर डॉ. उमेश गौतम ने तुरंत संज्ञान लिया और अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव से रिपोर्ट तलब की। इसके बाद निर्माण कार्य की जिम्मेदार एजेंसी के अधिकारियों को बुलाकर कारण पूछा गया। अपर नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और एक दिन के भीतर सभी खामियों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

सपा पार्षद दल के नेता ने दर्ज कराई लिखित शिकायत

सोमवार को समाजवादी पार्टी के पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने मेयर डॉ. उमेश गौतम से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पार्षद कक्ष की हालत बेहद खराब है। 80 पार्षदों के लिए केवल एक मेज और पांच कुर्सियां उपलब्ध हैं, जिससे बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। साथ ही, प्रकाश की व्यवस्था भी खराब है और सफाई की स्थिति बेहद चिंताजनक है। गौरव सक्सेना ने यह भी कहा कि पिछली बोर्ड बैठक में पार्षद कक्ष की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

शिकायत मिलने के बाद मेयर ने अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव और सहायक अभियंता मुकेश शाक्य को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली। इस पर सहायक अभियंता ने बताया कि पार्षद कक्ष में लगे एयर कंडीशनर के तारों की मरम्मत के लिए फॉल्स सीलिंग को काटा गया था, जिससे इसका हिस्सा गिर गया। इसके बाद अपर नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और टीम को जल्द से जल्द सभी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Bareilly / नगर निगम की नई बिल्डिंग में पार्षद कक्ष की फॉल्स सीलिंग गिरी, निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, मेयर ने तलब की रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो