script31 मार्च तक मिलेगी सस्ती शराब, ठेके लेने के लिये सास, ससुर और दामाद व बहू ने भी डाला टेंडर, 582 दुकानों के लिये 7684 आवेदन, लाटरी कल | Cheap liquor will be available till 31 March, mother-in-law, father-in-law and son-in-law and daughter-in-law also submitted tenders for getting the contract, 7684 applications for 582 shops, lottery tomorrow | Patrika News
बरेली

31 मार्च तक मिलेगी सस्ती शराब, ठेके लेने के लिये सास, ससुर और दामाद व बहू ने भी डाला टेंडर, 582 दुकानों के लिये 7684 आवेदन, लाटरी कल

यूपी सरकार ने आबकारी नीति में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव में बगैर दुकानों के आवंटन के ही आबकारी विभाग ने रजिस्ट्रेशन मात्र से ही चार करोड़ रुपये कमा लिये हैं। शराब और महंगी होने जा रही है। हालांकि नई नीति एक अप्रैल से लागू होगी। 31 मार्च 2025 तक शराब सस्ती मिलेगी।

बरेलीMar 05, 2025 / 05:11 pm

Avanish Pandey

गुरुवार को यहीं होगी शराब की दुकानों की ई-लॉटरी

बरेली। यूपी सरकार ने आबकारी नीति में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव में बगैर दुकानों के आवंटन के ही आबकारी विभाग ने रजिस्ट्रेशन मात्र से ही चार करोड़ रुपये कमा लिये हैं। शराब और महंगी होने जा रही है। हालांकि नई नीति एक अप्रैल से लागू होगी। 31 मार्च 2025 तक शराब सस्ती मिलेगी। अब कंपोजिट दुकानों पर एक साथ अग्रेंजी और बीयर खरीद सकेंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। बरेली जिले में 582 दुकानों के ठेकों के लिये 7684 लोगों ने आवेदन किया है। ज्यादा से ज्यादा टेंडर लेने के लिये शराब के ठेकेदारों ने सास, ससुर, भाई, बहू, दामाद, दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम से भी आवेदन किया है, अब देखना है कि गुरुवार को संजय कम्युनिटी हाल में किसकी लाटरी लगती है।

तीन शराब की दुकानों पर नहीं होगी लाटरी

जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि बरेली में 582 शराब की दुकानें हैं। इनमें 160 कंपोजिट , 400 देसी, 16 मॉडल शॉप और छह भांग की दुकाने हैं। तीन शराब की दुकानें ऐसी हैं। जहां टेंडर नहीं आये हैं। इस वजह से लाटरी नहीं होगी। 21 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति लाटरी प्रक्रिया में भाग ले सकता है। ई-लॉटरी छह मार्च को संजय कम्युनिटी हाल में होगी। पहले 160 कंपोजिट दुकानों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से होगा। शराब के शौकीनों की सुविधा और बिक्री की लागत को कम करने के लिए नई आबकारी नीति में कंपोजिट दुकानों की व्यवस्था की गई है। नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू की निगरानी में आवंटन प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

सुबह दस बजे से शुरू होगी लाटरी प्रक्रिया

जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक केवल एक प्रीमियर रिटेल शॉप जोकि फीनिक्स मॉल में संचालित है, उसका नवीनीकरण किया गया है। इसके अलावा सभी शराब व भांग की दुकान का ई-लॉटरी से व्यवस्थापन होना है। डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर 2025-2026 वित्तीय वर्ष के लिए ई-लॉटरी सुबह 10 बजे से संजय कम्युनिटी हॉल रामपुर गार्डन में शुरू की जायेगी। सभी आवेदकों को पंजीकरण स्लिप के साथ सुबह नौ बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया है। पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ ई लाटरी का आवंटन किया जायेगा। सरकार इस पर सीधे नजर बनाये हुये है। इसी वजह से सभी जिलों में शासन ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को बतौर नोडल अफसर भेजा है।

Hindi News / Bareilly / 31 मार्च तक मिलेगी सस्ती शराब, ठेके लेने के लिये सास, ससुर और दामाद व बहू ने भी डाला टेंडर, 582 दुकानों के लिये 7684 आवेदन, लाटरी कल

ट्रेंडिंग वीडियो