बैंक अधिकारी बताकर पीड़ित से ली ओटीपी
किला क्षेत्र के रहने वाले मुजम्मिल इकबाल के अनुसार शनिवार को उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कैनरा बैंक का अधिकारी बताया। धोखाधड़ी करने वाले ने विश्वास जीतकर पीड़ित से व्यक्तिगत जानकारी और ओटीपी ले ली। इस जानकारी का दुरुपयोग कर आरोपी ने मुजम्मिल के बैंक खाते (खाता संख्या: 8725 2010006437) से 34,000 ट्रांसफर कर लिए। घटना के तुरंत बाद, पीड़ित ने बैंक से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। वहीं किला थाने में भी तहरीर दी है।
साइबर ठगी के मामलों में बढ़ोतरी
बैंक और पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर ओटीपी, पासवर्ड या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। यदि कोई संदेहजनक कॉल आए, तो तुरंत बैंक या साइबर सेल को सूचित करें। किसी भी वित्तीय धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। अगर आपको भी इस तरह की कॉल आती है, तो सतर्क रहें और अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करें।