scriptयुवती ने प्रेमी संग की शादी, परिवार से जान का खतरा, लगाई सुरक्षा की गुहार, जाने मामला | The girl married her lover, her life was in danger from her family, she pleaded for protection | Patrika News
बरेली

युवती ने प्रेमी संग की शादी, परिवार से जान का खतरा, लगाई सुरक्षा की गुहार, जाने मामला

कोतवाली देवरनियां के एक गांव की युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिवार से सुरक्षा की गुहार लगा रही है। युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है, लेकिन उसके परिजन इस रिश्ते से नाराज होकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

बरेलीMar 03, 2025 / 07:30 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली देवरनियां के एक गांव की युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिवार से सुरक्षा की गुहार लगा रही है। युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया है, लेकिन उसके परिजन इस रिश्ते से नाराज होकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

परिवार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

युवती के मुताबिक उसने सेमीखेड़ा के एक मंदिर में प्रेमी केशव गंगवार से विवाह किया। जब यह बात उसके परिजनों को पता चली, तो उन्होंने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वीडियो में युवती ने दावा किया कि उसके साथ तांत्रिक क्रियाएं की गईं और जबरन उसके बाल भी काट दिए। इस मामले में उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

पुलिस ने सुरक्षा के लिए नाना-नानी के घर भेजा

युवती ने देवरनियां कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने उसे बुलाकर बयान लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने नाना-नानी के घर जाना चाहती है। पुलिस ने उसकी मर्जी के अनुसार उसे वहां भेज दिया। युवती का आरोप है कि जब वह अपने नाना-नानी के साथ जा रही थी, तो सेमीखेड़ा के पास कुछ नकाबपोश लोगों ने उसकी ऑटो रुकवाकर जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। अनहोनी की आशंका से वह वहां से भाग निकली और अपने पति के पास पहुंच गई।

वीडियो वायरल कर लगाई सुरक्षा की गुहार

युवती ने वीडियो जारी कर कहा कि वह अपने पति के साथ सुरक्षित है और परिवार उससे पीछा छोड़े। साथ ही उसने पुलिस से अपील की है कि अगर उसके पति या ससुरालवालों के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए उसका मायके वाले जिम्मेदार होंगे। इस मामले पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि युवती बालिग है और अपनी मर्जी से निर्णय ले सकती है। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर बॉन्ड भरवाया गया है ताकि युवती की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Hindi News / Bareilly / युवती ने प्रेमी संग की शादी, परिवार से जान का खतरा, लगाई सुरक्षा की गुहार, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो