scriptदेर रात तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाने पर डीजे संचालक गिरफ्तार, एक फरार | Patrika News
बरेली

देर रात तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाने पर डीजे संचालक गिरफ्तार, एक फरार

इज्जतनगर पुलिस ने देर रात तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाने के आरोप में डीजे संचालक नितिन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जब परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजे बंद करने को कहा गया, तो आरोपी पुलिसकर्मियों से बहस और मारपीट पर उतर आया।

बरेलीMar 06, 2025 / 10:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने देर रात तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाने के आरोप में डीजे संचालक नितिन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जब परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजे बंद करने को कहा गया, तो आरोपी पुलिसकर्मियों से बहस और मारपीट पर उतर आया।

मिनी बाईपास स्थित निर्मल रिसॉर्ट का मामला

इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते पुलिस टीम देर रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान मिनी बाइपास रोड स्थित निर्मल रिसॉर्ट में रात करीब 1:30 बजे तेज आवाज में फिल्मी गाने बजते पाए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे बंद करने का निर्देश दिया और बताया कि हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है। हालांकि डीजे संचालक ने पुलिस की बात को अनसुना करते हुए दोबारा तेज आवाज में गाने बजाने शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने नितिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

एक आरोपी मौके से फरार, तलाश जारी

इज्जतनगर पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान डीजे संचालक शिवम मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने दो साउंड बॉक्स, एक एम्पलीफायर, एक मिक्सर (साउंड कंट्रोलर), एक मिक्सर (लाइट कंट्रोलर) जब्त किया है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पर सार्वजनिक शांति भंग करने और पुलिस के आदेश न मानने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Bareilly / देर रात तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाने पर डीजे संचालक गिरफ्तार, एक फरार

ट्रेंडिंग वीडियो