scriptयूपी के इस जिले में डीएम की बड़ी कार्रवाई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारों पर एफआईआर तहसीलदार का ट्रांसफर | Patrika News
बरेली

यूपी के इस जिले में डीएम की बड़ी कार्रवाई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारों पर एफआईआर तहसीलदार का ट्रांसफर

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को अभिलेखों में कब्जामुक्त दिखाने के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। अवैध कब्जेदारों के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है, और अब इस मामले में मीरगंज के तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा का ट्रांसफर कर उन्हें बरेली सदर कलक्ट्रेट से संबद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह को मीरगंज तहसीलदार और न्यायिक तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

बरेलीFeb 04, 2025 / 11:12 am

Avanish Pandey

डीएम रविन्द्र कुमार

बरेली। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को अभिलेखों में कब्जामुक्त दिखाने के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। अवैध कब्जेदारों के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है, और अब इस मामले में मीरगंज के तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा का ट्रांसफर कर उन्हें बरेली सदर कलक्ट्रेट से संबद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह को मीरगंज तहसीलदार और न्यायिक तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

संबंधित खबरें

डीएम के निरीक्षण में खुली गड़बड़ी

मीरगंज तहसील क्षेत्र के सिंधौली गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा होने के बावजूद उसे दस्तावेजों में कब्जामुक्त दिखाया गया था। इस मामले का खुलासा डीएम रविन्द्र कुमार के निरीक्षण के दौरान हुआ। जांच में पाया गया कि वाद धारा 67 के तहत नबी अहमद बनाम ग्राम सभा के मामले में तहसीलदार ने खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा न होने की रिपोर्ट दी थी, जबकि लेखपाल के अनुसार वहां पक्का निर्माण किया गया था।
इसके बाद डीएम ने सिंधौली में मौके पर जाकर पैमाइश कराई, जिसमें सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। डीएम ने तुरंत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण करने के आरोप में सिंधौली निवासी इरफान, आसिफ, जाबिर कुरैशी, अब्दुल हकीम, नबी अहमद, इरशाद, अनवार और रजा हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अधिकारियों के निर्देश पर हल्का लेखपाल अनिल कुमार ने इन कब्जेदारों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई थी।
इसके अलावा, ग्राम सभा के अन्य दो मामलों – ग्राम सभा बनाम अब्दुल हमीद और ग्राम सभा बनाम इरशाद की भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

दो नायब तहसीलदारों का भी ट्रांसफर

एडीएम प्रशासन दिनेश ने फरीदपुर के नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी को नवाबगंज नायब तहसीलदार के पद पर ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, नवाबगंज के नायब तहसीलदार शुभम पांडेय को फरीदपुर नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया है।

जांच जारी, डीएम की सख्त कार्रवाई पर चर्चा

इस पूरे मामले की जांच एडीएम सिटी सौरभ दुबे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में डीएम की बड़ी कार्रवाई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारों पर एफआईआर तहसीलदार का ट्रांसफर

ट्रेंडिंग वीडियो