scriptडीएम की मेहनत रंग लाई, सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में टॉप टेन में बरेली | Patrika News
बरेली

डीएम की मेहनत रंग लाई, सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में टॉप टेन में बरेली

प्रदेश सरकार द्वारा जारी जनवरी 2025 की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिले ने पिछले महीने की तुलना में पांच स्थानों की छलांग लगाकर ओवरऑल नौवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।

बरेलीFeb 10, 2025 / 03:32 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रदेश सरकार द्वारा जारी जनवरी 2025 की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिले ने पिछले महीने की तुलना में पांच स्थानों की छलांग लगाकर ओवरऑल नौवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में बरेली का शानदार प्रदर्शन

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में यह सफलता संभव हुई है। उनके निरंतर निरीक्षण और सख्त मॉनिटरिंग के चलते बरेली में विकास कार्यों की गति तेज हुई है। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से फीडबैक लेने, योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और नियमित समीक्षा बैठकें करने के निर्देश दिए थे। सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन की मासिक रैंकिंग जारी की जाती है। इस बार बरेली को विकास कार्यों में प्रदेश में तीसरा स्थान और राजस्व कार्यों में 25वां स्थान मिला है।

अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए निर्देश दिया कि विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों की गति को बनाए रखा जाए ताकि आने वाले महीनों में रैंकिंग और बेहतर हो सके। बरेली का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि जिले में सरकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। आगे भी यदि यह रफ्तार बनी रही, तो बरेली जल्द ही प्रदेश के शीर्ष जिलों में शामिल हो सकता है।

Hindi News / Bareilly / डीएम की मेहनत रंग लाई, सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में टॉप टेन में बरेली

ट्रेंडिंग वीडियो