जिले में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को सीबीगंज क्षेत्र के बल्ला कोठा गांव में एक बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 90 हजार रुपये की अवैध एलोपैथिक दवाएं बरामद की गईं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही 10 दवाओं के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
बरेली•Jul 03, 2025 / 07:06 pm•
Avanish Pandey
छापेमारी करती टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग का छापा, 90 हजार की दवाएं जब्त, जांच को भेजे नमूने