scriptगहरी नींद में सोते रह गए परिजन, घर से लाखों का सामान समेट ले गए चोर, रिपोर्ट दर्ज | Patrika News
बरेली

गहरी नींद में सोते रह गए परिजन, घर से लाखों का सामान समेट ले गए चोर, रिपोर्ट दर्ज

कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, नगदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय परिवार वाले गहरी नींद में थे, जिस कारण चोरी की भनक नहीं लगी। पीड़ित ने कैंट थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेलीApr 22, 2025 / 12:17 pm

Avanish Pandey

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, नगदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

घटना के समय परिवार वाले गहरी नींद में थे, जिस कारण चोरी की भनक नहीं लगी। पीड़ित ने कैंट थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गहरी नींद में थे परिजन, नहीं खुली आंख

कैंट के राजीव कॉलोनी निवासी अभिषेक शास्त्री पुत्र स्वर्गीय प्रमोद कुमार ने बताया कि रात के वक्त जब घरवाले सो रहे थे, तभी चोर घर में घुसे और अलमारी व ड्रॉअर खंगाल डाले। चोरों ने उनकी पत्नी की एक सोने की चेन, एक जोड़ी झुमके, कुंडल, झाले, तीन अंगूठियां, करीब 200 ग्राम चांदी के बर्तन, 20 चांदी के सिक्के और 25 हजार रुपये चोरी कर लिए।

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़े

चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ ले गए। इससे साफ है कि चोरी को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। पीड़ित ने कैंट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / गहरी नींद में सोते रह गए परिजन, घर से लाखों का सामान समेट ले गए चोर, रिपोर्ट दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो