8 फरवरी की रात तोड़ी बाउंड्री वॉल
डॉ. अर्चना गंगवार का आरोप है कि 8 फरवरी की रात राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद उर्फ बंगाली अपने बेटे शिवा, समधी रामप्रकाश, समधिन रामवती और उनके बेटे सूरज समेत पांच अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे और बुलडोजर से बाउंड्री तोड़ दी।
चौकीदार को दी जान से मारने की धमकी
इसके अलावा, चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी गई। जब डॉ. अर्चना को इस घटना की जानकारी मिली, तो वह अपने अस्पताल के चौकीदार को लेकर मौके पर पहुंचीं, जहां रामवती और शिवा ने उन्हें धक्का दे दिया। इससे वह गड्ढे में गिरकर घायल हो गईं।
प्लांट से लूट ले गए ईंटें
आरोप है कि आरोपियों ने प्लॉट से 1,000 ईंटें भी ट्रॉली में भरकर ले लीं। सूचना मिलने पर एसआई बृजेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज विदेश कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कथित रूप से पुलिस ने सभी आरोपियों को वहां से भगा दिया। डॉ. अर्चना गंगवार की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद नवाबगंज थाना में रमेश चंद उर्फ बंगाली समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।