scriptशॉर्ट सर्किट से बटलर में मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख | Fire broke out in a mobile shop in Butler due to short circuit, goods worth lakhs burnt to ashes | Patrika News
बरेली

शॉर्ट सर्किट से बटलर में मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

सिविल लाइंस क्षेत्र के बटलर प्लाजा में गुरुवार रात एक मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन फिर भी तकरीबन 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया।

बरेलीFeb 28, 2025 / 03:24 pm

Avanish Pandey

बरेली। सिविल लाइंस क्षेत्र के बटलर प्लाजा में गुरुवार रात एक मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन फिर भी तकरीबन 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि अन्य दुकानों को नुकसान नहीं पहुंचा।

देरी से पहुंची दमकल की टीम

थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले खालिद की बटलर प्लाजा में मोबाइल एसेसरीज़ और रिपेयरिंग की दुकान है। उनके साथ ही दुकान में भारत टैटू स्टूडियो भी संचालित होता है। गुरुवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान बंद थी। रात करीब 9 बजे, खालिद ने अपनी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल से चेक किया, तो दुकान के अंदर से धुंआ निकलता दिखा। वह तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोग आग पर काफी हद तक काबू पा चुके थे। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

20 लाख रुपये का नुकसान

खालिद ने बताया कि उनकी दुकान में रखे मोबाइल फोन, एसेसरीज़, ग्राहकों के मरम्मत के लिए आए डिवाइस, एसी, एलईडी टीवी समेत सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। अनुमान के मुताबिक, उन्हें करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा मोबाइल शॉप के साथ ही भारत टैटू स्टूडियो भी आग की चपेट में आ गया। वहां रखा टैटू बनाने का पूरा सामान जलकर राख हो गया।

Hindi News / Bareilly / शॉर्ट सर्किट से बटलर में मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

ट्रेंडिंग वीडियो