देरी से पहुंची दमकल की टीम
थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले खालिद की बटलर प्लाजा में मोबाइल एसेसरीज़ और रिपेयरिंग की दुकान है। उनके साथ ही दुकान में भारत टैटू स्टूडियो भी संचालित होता है। गुरुवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान बंद थी। रात करीब 9 बजे, खालिद ने अपनी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल से चेक किया, तो दुकान के अंदर से धुंआ निकलता दिखा। वह तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोग आग पर काफी हद तक काबू पा चुके थे। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
20 लाख रुपये का नुकसान
खालिद ने बताया कि उनकी दुकान में रखे मोबाइल फोन, एसेसरीज़, ग्राहकों के मरम्मत के लिए आए डिवाइस, एसी, एलईडी टीवी समेत सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। अनुमान के मुताबिक, उन्हें करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा मोबाइल शॉप के साथ ही भारत टैटू स्टूडियो भी आग की चपेट में आ गया। वहां रखा टैटू बनाने का पूरा सामान जलकर राख हो गया।