scriptगैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की 5.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जाने मामला | Gangster Saddam and Lalla Gaddi's property worth Rs 5.20 crore seized, know the case | Patrika News
बरेली

गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की 5.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जाने मामला

जिला प्रशासन ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और उसके सहयोगी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी की 5.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। डीएम रविंद्र कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की।

बरेलीFeb 19, 2025 / 11:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिला प्रशासन ने माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और उसके सहयोगी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी की 5.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। डीएम रविंद्र कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की।

एसएसपी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी अनुराग आर्य ने डीएम को रिपोर्ट भेजकर दोनों अपराधियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की सिफारिश की थी। रिपोर्ट की समीक्षा और कोर्ट में सुनवाई के बाद डीएम ने हरुनगला स्थित तीन बीघा जमीन को कुर्क करने का आदेश जारी किया।

एसडीएम सदर को मिली जिम्मेदारी

डीएम के आदेशानुसार, एसडीएम सदर को कुर्क की गई संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है। उन्हें संपत्ति की देखभाल और प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि इसे सुरक्षित रखा जा सके।

अतीक अहमद गैंग से जुड़ा था सद्दाम

अब्दुल समद उर्फ सद्दाम कुख्यात माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है। वह लंबे समय से संगठित अपराध से जुड़ा हुआ था। वहीं, लल्ला गद्दी बरेली में कई गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त था और अपराधियों के लिए आर्थिक स्रोत के रूप में काम करता था।

29 फरवरी को लगा था गैंगस्टर एक्ट

बिथरी थाना प्रभारी संजय तोमर की रिपोर्ट पर 29 फरवरी को अब्दुल समद उर्फ सद्दाम, मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी सहित 11 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इन आरोपियों में जेल वार्डन मनोज कुमार गौड़, शिव हरी अवस्थी, दयाराम उर्फ नन्हे, मोहम्मद फरहद खां उर्फ गुड्डू, मोहम्मद सरफुद्दीन, फुरकान नवी खान, राशिद अली, मोहम्मद आरिफ और आतिन जफर भी शामिल हैं। ये सभी लंबे समय से गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त थे।

Hindi News / Bareilly / गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की 5.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो